बैलन डे ऑर: फ्रांस फुटबॉल मैगजीन ने किए अवार्ड को लेकर कई बड़े बदलाव
साल के बेस्ट फुटबॉलर को मिलने वाले बैलन डे ऑर अवार्ड में बड़े बदलाव किए गए हैं। इस अवार्ड को देने वाली फ्रांस फुटबॉल मैग्जीन ने ट्विटर पर इन बदलावों के बारे में जानकारी दी है। पहले इस अवार्ड को जनवरी से दिसंबर के प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता था। अब क्लासिक यूरोपियन सीजन में किए प्रदर्शन के आधार पर अवार्ड मिलेगा। इसका मतलब है कि अब अगस्त से जुलाई के बीच किए गए प्रदर्शन को देखा जाएगा।
अवार्ड के लिए किए गए हैं ये बदलाव
अवार्ड के लिए समयावधि में किए गए बदलाव के अलावा कुछ अन्य बदलाव भी किए हैं। वोटिंग पूल को भी घटा दिया गया है। पुरुषों के लिए वोटिंग पूल को 170 से घटाकर 100 का कर दिया गया है तो वहीं महिलाओं में यह संख्या 50 है। अवार्ड के लिए जो मानक तय किए गए हैं उसमें पहले खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन को देखा जाएगा और इसके बाद टीम के प्रदर्शन और फेयर प्ले पर विचार किया जाएगा।
क्या है बैलन डे ऑर पुरस्कार?
बैलन डे ऑर पुरस्कार फ्रांस की प्रतिष्ठित मैगजीन 'फ्रांस फुटबाल' की ओर से हर साल दिए जाते हैं। यह पुरस्कार क्लब और राष्ट्रीय टीम से पिछले एक साल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को वोटिंग के आधार पर दिया जाता है। साल 1956 में पहली बार इंग्लैंड के स्टेनली मैथ्यूज को यह पुरस्कार दिया गया था और तब से प्रत्येक वर्ष यह पुरस्कार दिया जाता है। वहीं 2018 से महिला फुटबॉलर्स को भी यह पुरस्कार दिया जा रहा है।
कैसे काम करती है वोटिंग प्रक्रिया?
फीफा के 209 नेशनल एसोसिएशन के कप्तान और कोच के अलावा प्रत्येक देश का एक पत्रकार बैलन डे ऑर के लिए वोट करता है। नेशनल टीम का कप्तान खुद को वोट नहीं कर सकता है। प्रत्येक वोटर अपने टॉप-3 चुनता है, जिसमें पहले नंबर वाले खिलाड़ी को पांच अंक, दूसरे नंबर वाले को तीन तथा तीसरे नंबर वाले एक अंक मिलते हैं। कुल वोट पड़ने के बाद गिनती होती है, जिसके आधार पर ही विजेता घोषित किया जाता है।
इन खिलाड़ियों ने जीता है सबसे अधिक बैलन डे ऑर
2020 में कोरोना वायरस महामारी के कारण फुटबॉल का कैलेंडर काफी प्रभावित हुआ था और इसी कारण बैलन डे ऑर अवार्ड को उस साल के लिए रद्द कर दिया गया था। अर्जेंटीनी सुपरस्टार लियोनल मेसी ने सबसे अधिक सात बार यह अवार्ड जीता हैं तो वहीं पुर्तगाली दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी पांच बार अवार्ड जीत चुके हैं। 2018 तक दोनों बराबरी पर थे, लेकिन 2019 और 2021 में जीतकर मेसी ने बढ़त बनाई है।