LOADING...
BBL में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलेंगे बाबर आजम, जानिए टी-20 क्रिकेट में उनके आंकड़े
बाबर आजम पहली बार BBL में खेलेंगे (तस्वीर: एक्स/ @ICC)

BBL में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलेंगे बाबर आजम, जानिए टी-20 क्रिकेट में उनके आंकड़े

Jun 13, 2025
03:14 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज बाबर आजम पहली बार बिग बैश लीग (BBL) में खेलते हुए नजर आएंगे। ये लीग ऑस्ट्रेलिया में खेली जाती है। उन्होंने 2025 के संस्करण के लिए सिडनी सिक्सर्स टीम के साथ अपना करार किया है। इस टीम का हिस्सा जोश हेजलवुड और स्टीव स्मिथ जैसे स्टार खिलाड़ी हैं। बाबर अभी पाकिस्तान की टी-20 टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में आइए इस पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।

बयान

बाबर ने क्या कहा?

बाबर ने फ्रेंचाइजी से जुड़ने के बाद एक वीडियो जारी कर कहा, "यह दुनिया की सबसे बेहतरीन टी-20 लीग में से एक है। मैं इसमें खेलने के लिए बहुत रोमांचित महसूस कर रहा हूं। मेरे लिए एक सफल और सम्मानित टीम का हिस्सा बनना गर्व की बात है। मैं टीम की सफलता में योगदान देने, प्रशंसकों के साथ अच्छा रिश्ता बनाने और इस अनुभव को पाकिस्तान में अपने दोस्तों, परिवार और समर्थकों के साथ साझा करने के लिए उत्साहित हूं।"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें बाबर का वीडियो 

टी-20

टी-20 क्रिकेट में ऐसा रहा है बाबर का प्रदर्शन 

बाबर ने अब तक 320 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इसकी 309 पारियों में 43.07 की औसत से 11,330 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 129.33 की रही है। उन्होंने 11 शतक और 93 अर्धशतक लगाए हैं। बाबर का क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122 रन रहा है। पाकिस्तान के लिए इस खिलाड़ी ने 121 पारियों में 39.83 की औसत और 129.22 की स्ट्राइक रेट से 4,223 रन बनाए हैं।

क्रिकेट

पाकिस्तान टीम से बाहर होंगे ये स्टार खिलाड़ी- रिपोर्ट 

पाकिस्तान के राष्ट्रीय चयनकर्ता वेस्टइंडीज और बांग्लादेश में होने वाली टी-20 सीरीज के लिए जल्द टीम की घोषणा कर सकते हैं। ये दोनों सीरीज जुलाई-अगस्त में खेली जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चयनकर्ताओं और मुख्य कोच माइक हेसन ने बाबर, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी को पहले ही बता दिया है कि इस सीरीज के लिए उनकी जरूरत नहीं है। उन्हें वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए कहा गया है।