बाबर आजम ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, सबसे तेज 11,000 रन बनाने वाले एशियाई बने
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने अपने करियर में एक नया मुकाम हासिल किया है। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11,000 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। बाबर ने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ ट्राई सीरीज के मैच में अपना 29वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक जमाते हुए इस उपलब्धि को अपने नाम किया। आइये जानते हैं बाबर की इस उपलब्धि और उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आंकड़ों के बारे में।
सबसे तेज 11,000 रन बनाने वाले एशियाई खिलाड़ी
बाबर अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11,000 रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं। इस 27 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने क्रिकेट करियर की 251वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया। ऐसा कर उन्होंने कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ा है, जिन्होंने इस कीर्तिमान तक पहुंचने के लिए 261 पारियां खेली थीं।
11,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले 11वें पाकिस्तानी बल्लेबाज
बाबर 11,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले 11वें पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले पूर्व क्रिकेटर इंजमाम-उल-हक (20,580), यूनिस खान (17,790), मोहम्मद यूसुफ (17,300), जावेद मियांदाद (16,213), सलीम मलिक (12,938), सईद अनवर (12,876), मोहम्मद हफीज (12,780), शोएब मलिक (11,867), शाहिद अफरीदी (11,196) और मिस्बाह-उल-हक (11,132) भी ये कारनामा अंजाम दे चुके हैं।
बाबर ने जमाया अपना 29वां अर्धशतक
बाबर ने बांग्लादेश के खिलाफ 40 गेंदों में 55 रनों की शानदार पारी खेली। 137.50 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने पारी में नौ चौके जमाए। उनके सलामी जोड़ीदार मोहम्मद रिजवान ने 56 गेंदों में 69 रन बनाते हुए उनका भरपूर साथ दिया। इन दोनों की पारियों की बदौलत टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज की। बाबर ने इस फॉर्मेट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (28 अर्धशतक) से आगे भी निकल गए हैं।
पाकिस्तान ने जमाया ट्रॉफी पर कब्जा
पाकिस्तान ने शुक्रवार को टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज 2022 के फाइनल में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया। कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 163/7 रन बनाए। कप्तान केन विलियमसन ने शानदार अर्धशतक लगाया। जवाब में पाकिस्तान (168/5) ने तीन गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली। मोहम्मद नवाज ने 22 गेंदों में 38* रनों की तूफानी पारी खेली। बाबर ने इस मैच में 14 गेंदों में 15 रन बनाए।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बाबर आजम के आंकड़े
बाबर ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 43.66 की औसत से 3,231 रन बनाए हैं। उन्होंने दो शतक और 29 अर्द्धशतक लगाए हैं। वनडे में बाबर ने 59.79 की औसत से 4,664 रन बनाए हैं। उनके नाम 17 शतक और 22 अर्द्धशतक हैं। टेस्ट में, उनके पास 47.30 की औसत से सात शतक और 23 अर्धशतक दर्ज हैं। कुल मिलाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बाबर के नाम 11,017 रन हो गए हैं।