बाबर आजम के कप्तान के तौर पर कैसे रहे हैं आंकड़े?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम ने दूसरी बार अपनी टीम की कप्तानी छोड़ दी है। अब वह वनडे और टी-20 क्रिकेट में कप्तानी नहीं करेंगे। इससे पहले वनडे विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद भी बाबर ने सभी प्रारूपों में कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, इसके कुछ दिन बाद उन्हें दोबारा वनडे और टी-20 क्रिकेट का कप्तान बनाया गया था। ऐसे में आइए उनकी कप्तानी के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
सबसे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में की कप्तानी
बाबर ने 85 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी की है। 48 मैच में टीम को जीत और 29 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी हैं। दूसरे स्थान पर आरोन फिंच (76) और तीसरे स्थान पर केन विलियमसन (75) हैं। महेंद्र सिंह धोनी 72 मुकाबलों के साथ इस सूची में चौथे स्थान पर हैं।
टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान का रहा था बेहद खराब प्रदर्शन
टी-20 विश्व कप 2024 के पहले मैच में बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान को अमेरिका के खिलाफ हार मिली थी। सुपर ओवर के जरिए मेजबान अमेरिकी टीम ने पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ हार मिली थी। अपने तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने कनाडा को 7 विकेट से हराया था। अपने आखिरी मैच में पाकिस्तान ने आयरलैंड को 3 विकेट से शिकस्त दी थी।
कप्तान के तौर पर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बाबर के आंकड़े
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तान के तौर पर बाबर ने 85 मैच की 78 पारियों में 37.74 की औसत और 129.38 की स्ट्राइक रेट से 2,642 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 3 शतक और 23 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122 रन है।
वनडे क्रिकेट में कप्तान के तौर पर बाबर का प्रदर्शन
बाबर ने 43 वनडे मुकाबलों में पाकिस्तान की कप्तानी की है। इस दौरान 26 मैच में टीम को जीत मिली है और 15 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच टाई रहा है। कप्तान के तौर पर बाबर ने 43 पारियों में 60.76 की औसत से 3 बार नाबाद रहते हुए 2,370 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 8 शतक और 17 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 158 रन रहा है।
कप्तान के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में कैसे रहे हैं बाबर के आंकड़े?
बाबर ने टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर 20 मुकाबले खेले थे। 10 में टीम को जीत मिली है और 6 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। 4 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए थे। कप्तान के तौर पर बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 20 मैचों की 35 पारियों में 50.79 की औसत से 1,727 रन बनाए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 196 रन रहा था और उन्होंने 4 शतक और 11 अर्धशतक लगाए थे।