बाबर आजम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में कैसा रहा है प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बाबर आजम को भी इस सीरीज में मौका दिया है। पहला वनडे मुकाबला 4 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट मैच से बाबर को टीम से बाहर कर दिया गया था। आइए कंगारू टीम के खिलाफ वनडे में उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल के हैं बाबर के आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाबर ने पहला वनडे मुकाबला साल 2017 में खेला था। अब तक इस खिलाड़ी ने 10 वनडे खेले हैं और इसकी 10 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 67.33 की औसत से 606 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 114 रन रहा है। बाबर ने अपने वनडे करियर में सबसे ज्यादा रन (906) न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया में भी कमाल के हैं बाबर के आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया में बाबर ने 5 वनडे मुकाबले खेले हैं। इसकी 5 पारियों में 56.40 की औसत से वह 282 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक निकला है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100 रन रहा है। साल 2024 में बाबर अब तक एक भी वनडे मैच नहीं खेले हैं। 2023 में इस खिलाड़ी ने 25 वनडे खेले थे और 46.30 की औसत से 1,065 रन बनाए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 151 रन था।
बाबर ने छोड़ दी वनडे टीम की कप्तानी
बाबर ने वनडे क्रिकेट और टी-20 में पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ दी है। 43 वनडे मुकाबलों में पाकिस्तान की कप्तानी करने वाले बाबर को 26 मैच में जीत मिली और 15 में उसे हार का सामना करना पड़ा। 1 मैच टाई रहा। कप्तान के तौर पर बाबर ने 43 पारियों में 60.76 की औसत से 2,370 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 8 शतक और 17 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 158 रन रहा है।
कैसा रहा है बाबर का वनडे करियर?
बाबर ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2015 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक पाकिस्तान के लिए 117 मुकाबले खेले हैं। इसकी 114 पारियों में 13 बार नाबाद रहते हुए 5,729 रन बनाए हैं। उनकी औसत 56.72 की रही है। बाबर के बल्ले से 19 शतक और 32 अर्धशतक निकले हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 158 रन रहा है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया बाबर को हल्के में नहीं लेना चाहेगी।