भारत में होने वाले वनडे विश्व कप को लेकर बाबर आजम ने दिया ये बयान
2023 के अंत में भारत में वनडे विश्व कप आयोजन होना है और इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) लगातार बहिष्कार की धमकी दे रहा है। हालांकि, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की सोच इसके विपरीत है। उन्होंने कहा, "हम भारत में होने वाले विश्व कप के लिए गंभीर हैं और टूर्नामेंट के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।" 2016 टी-20 विश्व कप के बाद से पाकिस्तानी टीम भारत नहीं आई है।
क्यों विश्व कप बहिष्कार की धमकी दे रहा PCB?
एशिया कप 2023 का आयोजन PCB को करना है, लेकिन भारत ने पाकिस्तान जाने से साफ इंकार कर दिया है। इसी मामले को मुद्दा बनाकर लगातार PCB धमकी दे रहा है कि वे विश्व कप का बहिष्कार कर सकते हैं। हालांकि, बीते कुछ दिनों में उनका रुख नरम हुआ है और अब वे विकल्प निकालने की कोशिश कर रहे हैं। भारत को अपने मैच UAE में खेलने का विकल्प दिया जा सकता है।
इस खबर को शेयर करें