Page Loader
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 4.13 करोड़ रुपये का ILT20 अनुबंध ऑफर ठुकराया- रिपोर्ट 
बाबर आजम 268 टी-20 मैचों में 9,462 रन बना चुके हैं (तस्वीर: X/@cricketpakcompk)

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 4.13 करोड़ रुपये का ILT20 अनुबंध ऑफर ठुकराया- रिपोर्ट 

Aug 26, 2023
11:53 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम दुनिया भर में जिन भी टीमों के लिए खेले हैं, उनमें उनका प्रदर्शन असाधारण रहा है। टी-20 लीग में उनके आगामी कार्यकाल के बारे में जानने के लिए प्रशंसकों में हमेशा काफी दिलचस्पी रहती है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बाबर ILT20 के दूसरे सीजन को छोड़ सकते हैं। इसके लिए बाबर भारी भरकम अनुबंध राशि भी ठुकराने के लिए तैयार हैं। आइए इस बारे में और अधिक जानते हैं।

रिपोर्ट

बाबर को ऑफर हुई 4.13 की राशि 

बाबर की गिनती आधुनिक क्रिकेट में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है। प्रशंसक यह जानने के लिए उत्सुक थे कि बाबर ILT20 में इस बार किस टीम के लिए खेलेंगे और उन्हें कितनी राशि मिलेगी। हालांकि, बाबर ने इस बार इस लीग दूर रहने का निर्णय लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें इस लीग में खेलने के लिए 4.13 करोड़ रुपये की राशि ऑफर की गई थी लेकिन उसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया है।

रिपोर्ट

बाबर ने PCB से हरी झंडी मिलने के बावजूद लिया फैसला 

हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने नए केंद्रीय अनुबंध के तहत अपने खिलाड़ियों के लिए कुछ नियम बनाए थे। एक अहम नियम के तहत पाकिस्तानी खिलाड़ियों को दुनियाभर की क्रिकेट लीग्स में खेलने की बजाय कुछ चुनिंदा लीग्स में ही खेलने की इजाजत दी जाएगी। PCB अपने खिलाड़ियों को ILT20 में खेलने की अनुमति दे रखी है। हालांकि, इसके बावजूद बाबर ने इस लीग से हटने का फैसला किया है।

रिपोर्ट

ILT20 के दूसरे सीजन को बेहतर बनाना चाहते हैं आयोजक 

ILT20 का दूसरा सीजन अगले साल 19 जनवरी से 18 फरवरी के बीच खेला जाएगा। लीग के मैच दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। आयोजक आगामी सीजन को पहले से अधिक बड़ा और बेहतर बनाने की उम्मीद कर रहे हैं। यही वजह है कि कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को काफी बड़ी राशि ऑफर की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बाबर ILT20 की बजाय बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में खेलेंगे, जो 10 जनवरी, 2024 से शुरू होगी।

जानकारी

टी-20 दमदार हैं बाबर के आंकड़े 

बाबर ने अब तक 268 टी-20 मैचों में 43.60 की औसत और 128.78 की स्ट्राइक रेट से 9,462 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनके नाम 10 शतक और 77 अर्धशतक दर्ज हैं।

रिपोर्ट

अफरीदी बने ILT20 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर 

तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ILT20 में सबसे अधिक कमाई करने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। डेजर्ट वाइपर फ्रेंचाइजी ने अफरीदी के साथ 3.30 करोड़ रुपये का अनुबंध किया है। यह अनुबंध तीन साल तक प्रभावी रहेगा। अफरीदी सीमित ओवर क्रिकेट में काफी प्रभावशाली माने जाते हैं। उन्होंने इस प्रारूप में 5 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उन्होंने अब तक 163 टी-20 मैचों में अब तक 20.77 की औसत और 7.83 की इकॉनमी रेट से 229 विकेट लिए हैं।