
बाबर आजम का साल 2022 में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इस समय दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों की बात करें तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का नाम इस सूची में जरूर आता है।
साल 2022 में इस खिलाड़ी का बल्ला क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में जमकर बोला है। न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट में भी उन्होंने शतक लगाया है।
हालांकि, उन्हें टी-20 में अपने स्ट्राइक रेट को लेकर काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी है।
आईए इस साल उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
वनडे
वनडे में खूब बोला बाबर का बल्ला
इस साल बाबर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए नौ वनडे मैच खेले और 84.87 की शानदार औसत और 90.77 के स्ट्राइक रेट से 679 रन बनाए हैं। इसमें तीन शतक और पांच अर्धशतक भी जड़े हैं।
इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 114 रन रहा है। उन्होंने पूरे साल में अपनी पारियों के दौरान 748 गेंदों का सामना करते हुए कुल 63 चौके और पांच छक्के भी लगाए हैं।
इस साल एक बार वह नॉटआउट भी रहे हैं।
टेस्ट क्रिकेट
बाबर ने टेस्ट मैचों में भी की बेहतरीन बल्लेबाजी
साल 2022 में बाबर ने पाकिस्तान के लिए 9 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 69.64 की शानदार औसत और 54.94 के स्ट्राइक रेट से 1,184 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक और सात अर्धशतक भी निकले हैं। पूरे साल उन्होंने 125 चौके और नौ छक्के लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 196 रन है।
इस साल पाकिस्तान के कप्तान ने कुल 2,155 गेंदों का सामना किया है।
टी-20
टी-20 क्रिकेट में कैसा रहा बाबर का प्रदर्शन?
बाबर ने इस साल सबसे छोटे फॉर्मेट टी-20 क्रिकेट में 26 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 31.95 की औसत और 123.32 के स्ट्राइक रेट से कुल 735 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक भी निकले हैं। उनके सर्वश्रेष्ठ स्कोर की बात करें तो वह 110 रन नाबाद है।
उन्होंने पूरे साल 596 गेंदों का सामना किया है और 83 चौके और 10 छक्के लगाए हैं।
पाकिस्तान
बाबर के ओवरऑल प्रदर्शन पर एक नजर
बाबर के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 45 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 48.19 की औसत से 3,470 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 196 रन रहा है।
इसी तरह उन्होंने 92 वनडे मैचों में 59.79 की औसत से 4,664 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 158 रन रहा है।
उन्होंने 99 टी-20 मैच में 41.41 की औसत से 3,355 रन बनाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122 रन रहा है।