बाबर आजम की कप्तानी में कैसा रहा है पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन?
विश्व कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। पहले 2 मैच जीतने के बाद वह लगातार 3 मुकाबले हार चुकी है। अब उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आने वाले सभी मुकाबले जीतने होंगे। पहले उन्हें भारत ने हराया, उसके बाद ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान ने भी मात दे दी। ऐसे में कप्तान बाबर आजम की काफी आलोचना हो रही है। ऐसा माना जा रहा है कि विश्व कप के बाद उनकी कप्तानी भी चली जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा- विश्व कप के बाद जाएगी बाबर की कप्तानी
कई मीडिया रिपोर्ट्स ने यह दावा किया है कि वनडे विश्व कप 2023 के बाद बाबर की कप्तानी चली जाएगी। शाहीन अफरीदी, मोहम्मद रिजवान और सरफराज अहमद में किसी एक को पाकिस्तान का अगला कप्तान बनाया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट्स ये भी कह रहे हैं कि सरफराज वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान होंगे और टी-20 की कमान शाहीन के हाथ में होगी। बता दें कि बाबर को साल 2021 में तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया था।
4 बड़े टूर्नामेंट में कप्तान रहे बाबर
बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम 3 बड़े टूर्नामेंट खेल चुकी है और चौथा खेल रही है। साल 2021 के टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी। इसके बाद साल 2022 के टी-20 विश्व कप में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम और भारत से हार के बावजूद टीम फाइनल में पहुंची थी, जहां उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद टीम एशिया कप 2023 के फाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी।
कप्तान के तौर पर वनडे क्रिकेट में कैसा रहा है बाबर का प्रदर्शन?
बाबर ने वनडे क्रिकेट में पहली बार कप्तानी साल 2020 में की थी। उन्होंने अब तक 39 मैच में कप्तानी की है। टीम को 24 मैच में जीत और 13 मैच में हार मिली है। 1 मैच टाई भी रहा है। कप्तान के तौर पर उन्होंने 39 मैचों की 38 पारियों में 61.30 की औसत से 2,207 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 158 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 8 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर कैसा रहा है बाबर का प्रदर्शन?
बाबर ने टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर 20 मुकाबले खेले हैं। 10 में टीम को जीत मिली है और 6 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 4 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। कप्तान के तौर पर बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 20 मैचों की 35 पारियों में 50.79 की औसत से 1,727 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 196 रन रहा है और उन्होंने 4 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं।
टी-20 क्रिकेट में कप्तान के तौर पर कैसा रहा है बाबर का प्रदर्शन?
बाबर ने पाकिस्तान के लिए 71 टी-20 मैच में कप्तानी की है। 42 मैच में टीम को जीत मिली है और 23 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 6 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने इन 71 मुकाबलों में 37.84 की औसत से 7 बार नाबाद रहते हुए 2,195 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 3 शतक और 20 अर्धशतक लगाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 129.49 की रही है।