बाबर आजम फिर से बन सकते हैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान, PCB ने की तैयारी
पाकिस्तान क्रिकेट में लगातार हलचल चल रही है। मोहसिन नकवी के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का नया अध्यक्ष बनने के बाद लगातार क्रिकेट गतिविधियों में बदलाव हो रहा है। अब खबर है कि टी-20 विश्व कप 2024 को देखते हुए बाबर आजम को फिर से राष्ट्रीय टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। PCB ने इसकी तैयारी कर ली है और जल्द ही इसका ऐलान भी किया जा सकता है। आइए मामले से जुड़ी पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
बाबर को फिर से कप्तान बनाने पर सहमत हुआ PCB
क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, 12 मार्च को PCB ने संकेत दिया था कि शाहीन शाह अफरीदी की टी-20 कप्तानी खतरे में है। उसके बाद पहले मोहम्मद रिजवान को कप्तान बनाए जाने पर विचार किया गया था, लेकिन बाद में PCB ने टीम के प्रदर्शन में सुधार के लिए बाबर को ही दोबारा कप्तान बनाने का निर्णय किया है। ऐसे में PCB अधिकारी जल्द ही उन्हें फिर से कप्तान बनाए जाने की घोषणा कर सकते हैं।
वनडे विश्व कप के बाद गई थी बाबर की कप्तानी
बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन को देखते हुए बाबर को वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था। उनकी जगह शाहीन को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके बाद बाबर ने टेस्ट कप्तानी भी छोड़ दी। ऐसे में PCB ने शान मसूद को टेस्ट कप्तान बनाया था, लेकिन उसके बाद भी टीम को ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट में 3-0 और न्यूजीलैंड से टी-20 सीरीज में 4-1 से हार झेलनी पड़ी।
नए PCB अध्यक्ष ने दिए थे कप्तानी में बदलाव के संकेत
पिछले महीने जका अशरफ की जगह नकवी के PCB अध्यक्ष बनने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव का दौर शुरू हो गया था। नकवी ने लाहौर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तानी में संभावित बदलाव के संकेत दिए थे। उसके बाद इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर ने भी संन्यास से वापसी की घोषणा कर दी। हालांकि, कहा जा रहा है कि बाबर बोर्ड से कुछ चीजों पर आश्वसन मिलने के बाद ही दोबारा कप्तानी संभालने की सोच रहे हैं।
बाबर का कप्तानी रिकॉर्ड कैसा है?
बाबर ने पाकिस्तान के लिए 43 वनडे मैचों में कप्तानी की। उन्होंने इनमें से 26 में टीम को जीत दिलाई और 15 में टीम को हार का सामना करना पड़ा। 20 टेस्ट मैचों में से 10 में टीम जीती और 6 में हारी, जबकि 4 मैच ड्रॉ रहे। 71 टी-20 मैचों में से 42 में टीम जीती और 23 में हारी। वनडे, टेस्ट और टी-20 में उनकी जीत का प्रतिशत क्रमशः 60.46, 62.50 और 64.61 का रहा है।
बाबर का बतौर कप्तान बल्ले से प्रदर्शन
29 साल के बाबर ने बतौर कप्तान 20 टेस्ट मैचों में 50.79 की औसत से 1,727 रन बनाए हैं। इसमें 4 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। इसी तरह बतौर कप्तान 43 वनडे क्रिकेट मैचों में उन्होंने 60.76 की औसत से 2,370 रन बनाए हैं। उन्होंने 8 शतक और 17 अर्धशतक जड़े हैं। कप्तान के रूप में 71 टी-20 क्रिकेट मैचों में उन्होंने 37.84 की औसत से 2,196 रन बनाए हैं। उन्होंने 3 शतक और 20 अर्धशतक जमाए हैं।