ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज माइकल हसी ने बाबर आज़म को बताया कोहली-स्मिथ के स्तर का बल्लेबाज़
क्या है खबर?
25 वर्षीय बाबर आज़म मौजूदा वक्त में सभी फॉर्मेट में पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ माने जाते हैं।
हाल ही में बाबर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ में टीम की कमान संभाली। इस सीरीज़ में बाबर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो अर्धशतक भी जड़े।
टी-20 सीरीज के बाद अब पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल हसी ने बाबर को लेकर बड़ा बयान दिया है।
तुलना
बाबर आज़म को कोहली और स्मिथ के स्तर का बल्लेबाज़ मानते हैं हसी
टेस्ट सीरीज के आगाज़ से पहले बाबर आज़म ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। इस अभ्यास मैच में बाबर 157 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुए।
बाबर की इस प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ माइकल हसी खासे प्रभावित हुए। हसी बाबर को विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के स्तर का बल्लेबाज़ मानते हैं।
हालांकि, हसी का अभी यह भी कहना है कि बाबर को बड़े मैचों में बड़ी पारियां खेलकर खुद को साबित करने की ज़रूरत है।
बड़े शतक
बाबर आज़म को बड़े मैचों में बड़े शतक लगाने की ज़रूरत है- हसी
भले ही बाबर ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है और उनकी तुलना कोहली, स्मिथ, लिवियमसन और जो रूट जैसे बल्लेबाज़ों से होने लगी है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अभी वह कोई खास छाप नहीं छोड़ सके हैं।
25 वर्षीय बाबर अभी सिर्फ सीमित ओवर की क्रिकेट में ही प्रभावशाली प्रदर्शन कर सके हैं।
हालांकि, हसी का यह भी मानना है कि बाबर को इस अंतर को खत्म करने के लिए बड़े मैचों में बड़े शतक लगाने होंगे।
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की लिस्ट
बाबर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं- हसी
हसी ने कहा, "अगर बाबर टेस्ट में भी बड़े शतक लगाना शुरु कर देते हैं, तो वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। जिसमें कोहली, विलियमसन, स्मिथ और जो रूट जैसे खिलाड़ियों के नाम हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "बाबर शानदार खिलाड़ी हैं और उनमें काफी प्रतिभा भी है।"
बता दें कि बाबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कप्तानी सौंपी थी, लेकिन वह एक भी मैच जीत नहीं सके।
जानकारी
21 नवंबर से शुरु होगी पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज़
बता दें कि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज़ का पहला टेस्ट 21 नवंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। ICC टेस्ट चैंपियनशिप में पाकिस्तान का यह पहला मैच होगा। टेस्ट चैंपियनशिप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अज़हर अली को कप्तानी सौंपी है।
करियर
बाबर आज़म का अंतर्राष्ट्रीय करियर
2015 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करने वाले बाबर आज़म के नाम टेस्ट क्रिकेट के 21 मैचों में 35.28 की औसत से 1,235 रन हैं, जिसमें एक शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं।
वनडे क्रिकेट के 74 मैचों में बाबर ने 54.17 की औसत से 3,359 रन बनाए हैं, जिसमें 11 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं।
वहीं टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के 36 मैचों में बाबर के नाम 50.17 की औसत से 1,405 रन हैं, जिसमें 12 अर्धशतक शामिल हैं।