बाबर आज़म के पास है विराट कोहली को पीछे छोड़ने की क्षमता- रमीज़ राजा
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टी-20 कप्तान बाबर आज़म को वर्तमान समय के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। 2015 में अपना डेब्यू करने के बाद से बाबर काफी आगे आ चुके हैं और उन्होंने रन बनाने के मामले में निरंतरता दिखाई है। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और वर्तमान कमेंटेटर रमीज़ राजा का मानना है कि बाबर के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में उपलब्धियों के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ने की क्षमता है।
बाबर के पास है कोहली को पीछे छोड़ने की क्षमता- राजा
रमीज़ ने कहा कि बाबर के पास हासिल करने को काफी कुछ है और सही माहौल मिलने पर वह अपनी पूरी क्षमता दिखा सकते हैं। उन्होंने आगे कहा, "उनके पास विराट कोहली को पीछे छोड़ने की क्षमता है, लेकिन उन्हें हारने के डर को छोड़ना होगा। जितनी जल्दी वह ऐसा कर ले जाएंगे और केवल रन बनाने तथा मैच जीतने पर ध्यान लगाएंगे तो वह लंबे समय तक महान खिलाड़ी बने रहेंगे।"
लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं बाबर
बाबर ने पाकिस्तान के लिए 74 वनडे मैचों में 3,359 रन बनाए हैं और इस दौरान 11 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं। 68 पारियों में 3,000 रन पूरा करके वह वनडे में तीसरे सबसे तेज 3,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने 38 टी-20 मैचों में 13 अर्धशतकों के साथ 1,471 रन बनाए हैं और इस फॉर्मेट में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं। 26 टेस्ट में वह 1,850 रन बना चुके हैं।
बाबर के लिए आसान नहीं होगा कोहली को पीछे छोड़ना
विराट कोहली 205 पारियों में सबसे तेज 10,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और इसके साथ ही सबसे तेज 12,000 वनडे रन बनाने के काफी करीब हैं। अब तक 248 वनडे में वह 11,867 रन बना चुके हैं। वनडे में वह दूसरे सबसे ज़्यादा 43 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। टेस्ट में 7,240 और टी-20 में 2,794 रन बना चुके कोहली तीनो फॉर्मेट में 50 से ज़्यादा का औसत रखने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
इससे पहले रमीज़ ने दी थी शोएब और हफीज को संन्यास लेने की सलाह
हाल ही में रमीज़ ने 38 वर्षीय शोएब मलिक और 39 वर्षीय मोहम्मद हफीज़ को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि वे जितनी जल्दी ऐसा करेंगे पाकिस्तान क्रिकेट का उतना ही भला होगा। इसके जवाब में मलिक ने राजा को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा था कि हम तीनों करियर के अंतिम पड़ाव में हैं तो 2022 में तीनों को एक साथ रिटायर हो जाना चाहिए।