बाबर आजम ने बतौर कप्तान की इमरान खान के इस अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को पहले वनडे में 142 रन से मात दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम 201 रन पर सिमट गई। जवाब में अफगान टीम 59 रन पर ढेर हो गई। बाबर आजम ने 3 गेंदों का सामना किया और वह खाता तक नहीं खोल सके। मुजीब उर रहमान ने उन्हें LBW आउट किया। इसके साथ ही बाबर ने इमरान खान, जावेद मियांदाद, अजहर अली और यूनिस खान के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
वनडे में 4 बार शून्य पर आउट हुए बाबर
बाबर वनडे में 4 बार और बतौर कप्तान दूसरी बार शून्य पर आउट हुए। मुजीब बाबर को शून्य पर आउट करने वाले पहले स्पिनर बने। बाबर के अलावा फखर जमान ने 2 और आगा सलमान 29 गेंदों पर 7 रन बनाए। हालांकि, पाकिस्तान ने आसानी से मैच जीत लिया। इमाम उल हक (61) ने अर्धशतक लगाकर पाकिस्तान का स्कोर 200 पहुंचाया। हारिस रऊफ ने 5, शाहीन अफरीदी ने 2 और नसीम शाह-शाबाद खान ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
लंका प्रीमियर लीग में चला था बाबर का बल्ला
लंका प्रीमियर लीग में बाबर ने शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 8 पारियों में 32.62 की औसत और 132.49 की स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए थे। वह टूर्नामेंट में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। बाबर ने अपने करियर में 101 वनडे खेले हैं। इस दौरान 99 पारियों में उन्होंने 58.49 की औसत और 89.20 की स्ट्राइक रेट से 5,089 रन बनाए हैं। उन्होंने 26 अर्धशतक और 18 शतक भी लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 158 रन है।