
ICC प्लेयर ऑफ द मंथ (मार्च): बाबर ने जीता अवार्ड, महिलाओं में हेनेस ने मारी बाजी
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को मार्च के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है। मार्च में आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और वेस्टइंडीज के क्रेग ब्रैथवेट को पीछे छोड़ते हुए अवार्ड हासिल किया है।
महिलाओं की कैटेगिरी में ऑस्ट्रेलिया की ओपनर बल्लेबाज रचेल हेनेस ने अवार्ड हासिल किया है।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
प्रदर्शन
मार्च में जबरदस्त रहा बाबर का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाबर ने टेस्ट और वनडे सीरीज में अविश्वसनीय प्रदर्शन किया था। उन्होंने टेस्ट सीरीज में पांच पारियों में 78 की औसत से 390 रन बनाए थे। कराची में खेले गए दूसरे टेस्ट में उन्होंने 196 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेलकर मैच को ड्रा करवाया था।
इसके बाद हुई वनडे सीरीज में बाबर ने 57, 114 और 105* के स्कोर किए थे और पाकिस्तान ने 2-1 से सीरीज जीती थी।
उपलब्धि
दो बार यह अवार्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने बाबर
इस अवार्ड को दो बार जीतने वाले बाबर पहले खिलाड़ी बने हैं। इसके साथ ही तीसरी बार यह अवार्ड पाकिस्तान की झोली में गया है। अब तक पुरुष वर्ग में सबसे अधिक चार बार यह अवार्ड भारतीय खिलाड़ियों ने जीते हैं।
न्यूजीलैंड के डेवोन कोन्वे और एजाज पटेल, नेपाल के संदीप लमिछाने, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम, इंग्लैंड के जो रूट, दक्षिण अफ्रीका के कीगन पीटरसन और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर अवार्ड जीत चुके हैं।
रचेल हेनेस
हेनेस ने विश्व कप में किया अदभुत प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया को रिकॉर्ड सातवीं बार विश्व कप जिताने में रचेल हेनेस का प्रदर्शन शानदार रहा था और उन्होंने टूर्नामेंट में दूसरे सर्वाधिक 497 रन बनाए थे। मार्च के महीने में उन्होंने आठ मैचों में 429 रन बनाए थे। हेनेस ने मार्च में दो अर्धशतक लगाए थे।
इसके अलावा उन्होंने एक शतक भी लगाया था जो टूर्नामेंट में उनका सर्वोच्च स्कोर रहा। हेनेस ने टूर्नामेंट में दूसरे सबसे अधिक 57 चौके लगाए थे।