
कोहली और गेल को पछाड़कर सबसे तेज 7,000 टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने बाबर आजम
क्या है खबर?
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम लगातार बल्ले से निरंतरता दिखाने के लिए मशहूर हैं। बाबर ने जब से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा है तब से ही वह ढेर सारे रन बनाते आ रहे हैं।
अब बाबर ने टी-20 क्रिकेट के रिकॉर्ड के मामले में क्रिस गेल और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।
आइए जानते हैं क्या है वह रिकॉर्ड जिसमें बाबर ने गेल और कोहली को पीछे छोड़ा है।
रिकॉर्ड
सबसे तेज 7,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने बाबर
नेशनल टी-20 कप में सेंट्रल पंजाब के लिए खेलते हुए बाबर ने 59 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को साउथर्न पंजाब के खिलाफ सात विकेट से जीत दिलाई। इस दौरान बाबर ने 187वीं पारी में अपने 7,000 टी-20 रन पूरे किए।
बाबर ने क्रिस गेल (192 पारी) के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सबसे तेज 7,000 रन अपने नाम किए हैं। विराट कोहली (212 पारी) लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।
उपलब्धि
7,000 टी-20 रन बनाने वाले तीसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज बने बाबर
बाबर 7,000 टी-20 रन बनाने वाले पाकिस्तान के केवल तीसरे बल्लेबाज हैं। शोएब मलिक ने यह कारनामा सबसे पहले किया था। मलिक (10,948) सबसे अधिक टी-20 रन बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं।
मोहम्मद हफीज इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। हफीज ने अब तक टी-20 क्रिकेट में 7,314 रन बनाए हैं। बाबर जल्द ही इस लिस्ट में हफीज को पछाड़कर दूसरे स्थान पर आने की कोशिश करेंगे।
एलीट क्लब
केवल पांच बल्लेबाजों ने बनाए हैं 10,000 या उससे अधिक रन
विश्व क्रिकेट में अब तक केवल पांच ही बल्लेबाज टी-20 क्रिकेट में 10,000 या उससे अधिक रन बना सके हैं। क्रिस गेल (14,276) ने टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने ही इस फॉर्मेट में सबसे अधिक 22 शतक भी लगाए हैं।
किरोन पोलार्ड (11,223), शोएब मलिक (10,948), विराट कोहली (10,088) और डेविड वॉर्नर (10,019) इस लिस्ट में शामिल अन्य चार बल्लेबाज हैं। इन सबमें केवल कोहली का ही औसत 40 से अधिक है।
अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड्स
बाबर के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दर्ज हैं ये रिकॉर्ड्स
बाबर सबसे तेज 2,000 और 3,000 वनडे रन बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं।वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज 1,000 और 2,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
उन्होंने 83 वनडे में 14 शतक और 17 अर्धशतकों की बदौलत 3,985 रन बनाए हैं। 61 टी-20 में उन्होंने 20 अर्धशतकों और एक शतक की मदद से 2,204 और 35 टेस्ट में 2,362 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने पांच शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं।