Page Loader
बाबर आजम फिर बने वनडे और टी-20 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान
बाबर आजम पाकिस्तान के नए कप्तान होंगे (तस्वीर: एक्स/@TheRealPCB)

बाबर आजम फिर बने वनडे और टी-20 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान

Mar 31, 2024
10:51 am

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट में लगातार चल रही हलचल के बीच बाबर आजम को एक बार फिर वनडे और टी-20 क्रिकेट में टीम का कप्तान बना दिया गया है। मोहसिन नकवी के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का नया अध्यक्ष बनने के बाद लगातार क्रिकेट गतिविधियों में बदलाव हो रहा है। बाबर को नकवी ने ही यह जिम्मेदारी दी है। इसी के साथ अब शाहीन अफरीदी टी-20 क्रिकेट के कप्तान नहीं होंगे। आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।

कप्तानी

वनडे विश्व कप के बाद गई थी कप्तानी 

वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। इसके बाद उन्हें क्रिकेट के सभी फॉर्मेट की कप्तानी से हटा दिया गया था। उनकी जगह शाहीन को सफेद गेंद की क्रिकेट में यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। PCB ने शान मसूद को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया था, लेकिन उसके बाद भी टीम को ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट में 3-0 और न्यूजीलैंड से टी-20 सीरीज में 4-1 से हार झेलनी पड़ी थी।

कप्तान

कप्तान के तौर पर कैसे हैं बाबर के आंकड़े?

बाबर ने पाकिस्तान के लिए 43 वनडे में कप्तानी की है। 26 मैच में जीत और 15 मुकाबलों हार का सामना करना पड़ा है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 20 मुकाबलों में कप्तानी की है। 10 में टीम जीती और 6 में हारी है, जबकि 4 मैच ड्रॉ रहे हैं। 71 टी-20 मैचों में से 42 में टीम जीती और 23 में हारी। वनडे, टेस्ट और टी-20 में जीत का प्रतिशत क्रमशः 60.46, 62.50 और 64.61 का रहा है।

बल्लेबाज

बाबर का बतौर कप्तान बल्ले से प्रदर्शन 

29 साल के बाबर ने बतौर कप्तान 20 टेस्ट मैचों में 50.79 की औसत से 1,727 रन बनाए हैं। इसमें 4 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। बतौर कप्तान 43 वनडे क्रिकेट मैचों में उन्होंने 60.76 की औसत से 2,370 रन बनाए हैं। उन्होंने 8 शतक और 17 अर्धशतक जड़े हैं। कप्तान के रूप में 71 टी-20 क्रिकेट मैचों में उन्होंने 37.84 की औसत से 2,196 रन बनाए हैं। उन्होंने 3 शतक और 20 अर्धशतक जमाए हैं।

रिकॉर्ड

कप्तान के तौर पर यह रिकॉर्ड हैं बाबर के नाम 

टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तान के रूप में बाबर के 2,195 रन बनाए हैं। उनसे आगे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच (2,236) हैं जो क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। बाबर के नाम इस प्रारूप में कप्तान के रूप में संयुक्त रूप से सर्वाधिक शतक भी (3) है। इसके अलावा टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बाबर 50+ का स्कोर 23 बार बना चुके हैं। यह किसी भी कप्तान द्वारा बनाया गया सबसे ज्यादा 50+ का स्कोर है।

जानकारी

शाहीन की कप्तानी नहीं रही असरदार 

शाहीन की कप्तानी में पाकिस्तान पहले न्यूजीलैंड से टी-20 सीरीज 4-1 से हारी। उसके बाद पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में उनकी टीम लाहौर कलंदर्स 10 मुकाबलों में सिर्फ 1 मैच जीत पाई और अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रही।