
टेस्ट टीम की कप्तानी से हटाए जा सकते हैं पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज अजहर अली
क्या है खबर?
पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज अजहर अली ने 12 महीने पहले पाकिस्तान की टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी संभाली थी।
हालांकि, अब टेस्ट टीम में कप्तानी में एक बार फिर बदलाव की संभावना दिखाई दे रही है।
ESPNCricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही टेस्ट टीम की कप्तानी किसी युवा खिलाड़ी को दी जा सकती है।
आने वाले कुछ दिनों में अजहर की कप्तानी जा सकती है और कोई युवा उनकी जगह ले सकता है।
मुलाकात
अजहर से मुलाकात कर चुके हैं PCB CEO
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के CEO वसीम खान ने अजहर से मुलाकात की है, लेकिन अब तक संविधान के हिसाब से निर्णय नहीं लिया गया है।
किसी कप्तान की नियुक्ति या फिर उसे हटाना PCB चेयरमैन का काम होता है और वह अगले 10 दिन में अजहर से मिलने वाले हैं।
लिमिटेड ओवर्स के कप्तान बाबर आज़म को टेस्ट की भी कप्तानी मिलने की संभावना काफी ज्यादा है।
वनडे
वनडे टीम के भी कप्तान रह चुके हैं अजहर
2010 में शुरु हुए करियर में अजहर अब तक 81 टेस्ट खेल चुके हैं और वर्तमान समय में सबसे अधिक टेस्ट खेलने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं।
2015 विश्व कप के बाद मिस्बाह उल हक और शाहिद अफरीदी के संन्यास ले लेने के बाद अजहर को वनडे टीम में लाकर कप्तानी सौंपी गई थी।
इसके बाद खराब परिणाम के कारण जनवरी 2017 में उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया था।
टेस्ट कप्तानी
2017 में टेस्ट कप्तानी ठुकरा चुके हैं अजहर
2017 में मिस्बाह और यूनिस खान के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अजहर को टेस्ट कप्तान बनाने की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था।
इसके बाद सरफराज अहमद को तीनों फॉर्मेट में टीम का कप्तान बनाया गया था।
2019 विश्व कप के बाद सरफराज को कप्तानी से हटा दिया गया और लिमिटेड ओवर्स तथा टेस्ट में अलग-अलग कप्तानों की नियुक्ति की गई।
प्रदर्शन
अजहर की कप्तानी में पाकिस्तान ने गंवाए आठ में से दो टेस्ट
अजहर की कप्तानी में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी टीम ने दोनों टेस्ट गंवाए थे तो वहीं श्रीलंका के खिलाफ 1-0 से सीरीज अपने नाम की थी।
इंग्लैंड में टीम ने एक टेस्ट गंवाया तो वहीं दो टेस्ट में बारिश के कारण किसी तरह मुकाबला ड्रॉ हो गया और वे हार से बच गए थे।