
क्रिकेटर अक्षर पटेल ने की मंगेतर मेहा के साथ शादी, सामने आई तस्वीरें
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल ने मंगेतर मेहा पटेल के साथ गुजरात के वड़ोदरा में शादी कर ली है। अक्षर ने अपनी शादी के लिए ही न्यूजीलैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज में हिस्सा नहीं लेने का फैसला लिया था।
अक्षर की पत्नी मेहा डायटीशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं। मेहा सोशल मीडिया के जरिए लोगों को फिटनेस से संबंधित चीजों के बारे जानकारी देती रहती हैं।
पिछले साल जनवरी में दोनों की सगाई हुई थी।
केएल राहुल
ऐसा रहा है अक्षर का करियर
2014 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले अक्षर ने भारत के लिए आठ टेस्ट में 47 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 49 वनडे में उन्होंने 56 और 40 टी-20 मैचों में 37 विकेट हासिल किए हैं। टेस्ट और टी-20 में उन्होंने 1-1 और वनडे में दो अर्धशतक भी लगाए हैं। हालिया समय में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है।
बता दें, केएल राहुल ने भी 23 जनवरी को आथिया शेट्टी से शादी की है जो बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी की बेटी हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
Wedding pics of Axar Patel & Meha Patel. pic.twitter.com/kAjsiO9K4H
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 27, 2023