Page Loader
अक्षर पटेल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन जारी, जानिए आंकड़े
अक्षर पटेल का बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन जारी (फोटो: ट्विटर/@BCCI)

अक्षर पटेल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन जारी, जानिए आंकड़े

Mar 19, 2023
04:42 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन लगातार जारी है। टेस्ट सीरीज में 3 अर्धशतक लगाने के बाद अक्षर ने वनडे सीरीज में पहला मौका मिलने पर नाबाद 29 रन बनाए। दूसरे वनडे मैच में अक्षर भारत के लिए विराट कोहली (31) के बाद दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने अपनी पारी में 29 गेंदों का सामना किया।

प्रदर्शन

लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं अक्षह

टेस्ट सीरीज में अक्षर ने 5 पारियों में 88 की शानदार औसत के साथ 264 रन बनाए थे और तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। टेस्ट सीरीज में उन्होंने 84, 74, 12*, 15* और 79 रनों की पारियां खेली थीं। वनडे सीरीज के पहले मैच में उन्हें मौका नहीं मिला, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने कठिन परिस्थितियों में 29 रनों का अहम योगदान भारतीय टीम को दिया।