दिल का दौरा पड़ने से सौराष्ट्र के 29 वर्षीय क्रिकेटर अवि बरोत का हुआ निधन
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (SCA) के लिए एक दुखद खबर आई है। सौराष्ट्र के 29 साल के क्रिकेटर अवि बरोत का बीती रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बरोत ने बीते शुक्रवार को अपनी ट्रेनिंग का स्टेटस सोशल मीडिया पर लगाया था, लेकिन देर रात यह दुखद खबर सामने आई। दाएं हाथ के बल्लेबाज बरोत ने 2011 में अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया था और एक सफल क्रिकेटर रहे थे।
गहरे सदमे में हैं एसोसिएशन के सभी लोग- SCA प्रेसीडेंट
SCA प्रेसीडेंट और बरोत के पूर्व साथी खिलाड़ी जयदेश शाह ने कहा कि अवि के निधन की खबर सुनना बेहद चौंकाने और दुखी करने वाला है। उन्होंने आगे कहा, "वह एक शानदार साथी थे और उनकी क्रिकेटिंग स्किल बेहतरीन थी। हाल में खेले गए सभी घरेलू मैचों में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। वह काफी मिलनसार और सीधे व्यक्ति थे। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के सभी लोग गहरे सदमे में हैं।"
सौराष्ट्र के अहम खिलाड़ी थे बरोत
2015-16 में रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाने वाली सौराष्ट्र की टीम में बरोत अहम सदस्य रहे थे, लेकिन टीम को उस बार मुंबई के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद दोबारा सौराष्ट्र ने 2018-19 में रणजी ट्रॉफी फाइनल में जगह बनाई थी। इस बार भी बरोत टीम के अहम खिलाड़ी रहे थे, लेकिन इस बार टीम को विदर्भ के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
2011 के अंडर-19 क्रिकेटर ऑफ द ईयर रहे थे बरोत
2010-11 में खेले गए कूच बेहार ट्रॉफी में चार शतक और तीन अर्धशतक लगाने वाले बरोत को उस साल का अंडर-19 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था। अपने प्रदर्शन के दम पर उन्होंने गुजरात को खिताब भी जिताया था। 2020-21 सीजन में बरोत ने विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी दोनों में हिस्सा लिया था। टी-20 टूर्नामेंट में उन्होंने गोवा के खिलाफ केवल 53 गेंदों में 122 रनों की पारी खेली थी।
ऐसा रहा बरोत का घरेलू करियर
बरोत ने 38 फर्स्ट-क्लास मैचों में 1,547 और 38 लिस्ट-ए मैचों में 1,030 रन बनाए हैं। 20 टी-20 मैचों में उनके बल्ले से 717 रन निकले हैं। उन्होंने दो शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं।