रणजी ट्रॉफी: आवेश खान के 12 विकेटों की बदौलत मध्य प्रदेश ने विदर्भ को हराया
भारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान ने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में विदर्भ के खिलाफ दोनों पारियों में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। दूसरी पारी में आवेश ने 17.1 ओवर में 44 रन खर्च करते हुए पांच विकेट लिए तो वहीं पहली पारी में उन्होंने केवल 38 रन देकर सात विकेट चटकाए थे। यह दूसरा मौका है जब आवेश ने घरेलू क्रिकेट के मैच में 10 या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं।
205 रनों से जीता मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 309 रन बनाए थे। रजत पाटीदार ने 121 रनों की शानदार पारी खेली थी। जवाब में आवेश ने सात विकेट लेकर विदर्भ की पहली पारी 160 पर समेट दी थी। मध्य प्रदेश ने दूसरी पारी 257/5 के स्कोर पर घोषित की। इसके बाद आवेश ने पांच और गौरव यादव ने चार विकेट लेकर विदर्भ को 201 पर समेटते हुए अपनी टीम को 205 रनों से जिताया।