दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: आवेश खान ने की अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जा रहे वनडे सीरीज के पहले मैच में शानदार गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया।
उन्होंने मैच में 4 अहम विकेट अपने नाम किए।यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
उन्होंने प्रोटियाज टीम के मध्यक्रम को ध्वस्त करते हुए मैच में भारत को हावी कर दिया।
आइए आवेश की गेंदबाजी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
मैच में ऐसी रही आवेश की गेंदबाजी?
आवेश ने 52 रन के कुल योग पर टीम के 5वें विकेट के रूप में कप्तान एडेन मार्करम (12) को को आउट कर अपने विकेटों का खाता खोला।
इसके बाद उन्होंने डेविड मिलर (2), वान मुल्डेर (0) और केशव महाराज (4) के विकेट लेकर प्रोटियाज टीम को चारों खाने चित कर दिया।
उन्होंने 8 ओवर में 3.40 की इकॉनमी से 3 मेडन और 27 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा अर्शदीप सिंह ने भी 4 विकेट लिए।
करियर
कैसा रहा है आवेश का अंतरराष्ट्रीय करियर?
आवेश ने जुलाई 2022 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था।
यह उनका छठा ही वनडे मैच हैं। इस दौरान उन्होंने 34.43 की औसत और 5.60 की इकॉनमी से 7 विकेट अपने नाम किए हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी मैच में आया है। इससे पहले 5 मैच में वह 3 विकेट ले सके थे।
उन्होंने 19 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 31.28 की औसत और 9.03 की इकॉनमी से 18 विकेट झटके हैं।
पारी
दक्षिण अफ्रीका की पारी 116 रन पर सिमटी
जोहानसबर्ग के न्यू वॉनडर्स स्टेडियम में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी प्रोटियाज टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है।
3 रन के कुल योग पर ही उसके 2 अहम खिलाड़ी पवेलियन लौट गए थे।
उसके बाद मार्करम और जॉर्जी ने कुछ देर पारी को संभाला, लेकिन उसके बाद लगातार विकेट गिरते गए और पूरी टीम 27.3 ओवर में 116 रन पर सिमट गई।
प्रोटियाज टीम की ओर से फेहलुकवायो (33) ने ही थोड़ा संघर्ष दिखाया।