आयरलैंड बनाम भारत: दूसरे टी-20 में आवेश को मिल सकता मौका, पूर्व चयनकर्ता ने की पैरवी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।
भारतीय टीम ने भले ही पहला मैच जीत लिया हो, लेकिन फिर भी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव देखने को मिल सकता है।
पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने कहा कि दूसरे मैच में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की जगह आवेश खान को मौका दिया जा सकता है।
पहले टी-20 के आखिरी ओवर में अर्शदीप ने 22 रन लुटाए थे।
बयान
वेस्टइंडीज में भी नहीं मिला था मौका
जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान सबा करीम ने कहा, "मुझे एक या दो बदलावों की उम्मीद है क्योंकि यह एक युवा टीम है और एक या दो खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है। उदाहरण के लिए आवेश खान उस टी-20 टीम का हिस्सा थे जिसने वेस्टइंडीज का दौरा किया था, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला। इसलिए इस बात की पूरी संभावना है कि अर्शदीप की जगह आवेश को मौका मिल सकता है।"
प्रदर्शन
10 महीने से नहीं मिली जगह
सरनदीप सिंह ने कहा, "आपको निश्चित रूप से टीम में कुछ बदलाव करने चाहिए, आपने कई नए खिलाड़ियों को मौके दिए हैं। नए खिलाड़ियों की बात करें तो मैं आवेश के बारे में बात कर रहा हूं। उन्होंने पिछले साल एशिया कप खेला था। उन्हें लंबे समय से मौका भी नहीं मिला है।"
आवेश ने 5 वनडे में 3 विकेट और 15 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 13 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 11 अक्टूबर, 2022 को आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था।