टी-20 विश्वकप में जगह बनाने पर स्टीव स्मिथ की नजरें, बना रहे हैं योजना
स्टीव स्मिथ टेस्ट के शीर्ष बल्लेबाजों में शामिल हैं। उनके बल्लेबाजी की शैली वनडे प्रारूप में भी फिट बैठती है। हालांकि, वह टी-20 क्रिकेट में उतने सफल नजर नहीं आते हैं। इस समय जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा ले रहे स्मिथ का मानना है कि वह इस साल अक्टूबर में शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम में अहम भूमिका निभा सकते हैं। जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
मैं अच्छा खेलूंगा तो विश्व कप टीम में हो सकता हूं- स्मिथ
स्मिथ का कहना है कि जून में हुए श्रीलंका दौरे में खेली गई टी-20 सीरीज में मैनेजमेंट ने उन्हें खुलकर खेलने की छूट दी थी। उन्होंने कहा, "मुझे ऐसा लगता है कि जब मैं अच्छा टी-20 क्रिकेट खेल रहा होता हूं तो निश्चित तौर पर मैं विश्व कप टीम में हो सकता हूं। पिछले कुछ सालों में मुझे जो भूमिका दी गई है, वह 'मिस्टर फिक्स इट' जैसी थी लेकिन वह टैग अब मुझसे छीन लिया गया है।"
मैं अब बेझिझक अपना स्वाभाविक खेल दिखा सकता हूं- स्मिथ
स्मिथ ने आगे कहा, "मुझे लगा कि मैं मैदान पर स्वाभाविक रूप से (श्रीलंका में) बहुत अधिक स्वतंत्रता के साथ खेल सकता हूं और मेरे दिमाग में किसी भी तरह की झिझक नहीं है। मैं बस मैच को आगे बढ़ा सकता हूं और अगर मैं पहली गेंद पर किसी को छक्का मारना चाहता हूं, तो मैं इसे स्वतंत्र रूप से करने में सक्षम हूं। जब मैं अपना सर्वश्रेष्ठ खेल रहा होता हूं तो खुलकर खेलता हूं।"
क्यों मुश्किल दिखती है टी-20 टीम में स्मिथ की जगह?
मिचेल मार्श ने टी-20 टीम में खुद को स्थापित किया है। वह नंबर तीन पर काफी सफल हुए हैं, जिसके चलते स्मिथ का स्थान मुश्किल दिखता है। मार्श के अलावा ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस जैसे खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया के पास मौजूद हैं। ऐसे में इस बल्लेबाजी क्रम में स्मिथ की जगह मुश्किल नजर आती है। वहीं श्रीलंका के खिलाफ अपनी पिछली टी-20 सीरीज में स्मिथ ने दो पारियों में सिर्फ 42 रन बनाए थे।
टी-20 विश्व कप में स्मिथ का प्रदर्शन
33 वर्षीय स्मिथ ने अब तक 57 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 26.51 की औसत और 125.74 की स्ट्राइक रेट से 928 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 90 के सर्वोच्च स्कोर के साथ चार अर्धशतक लगाए हैं। वहीं टी-20 विश्व कप में स्मिथ का प्रदर्शन साधारण सा रहा है। स्मिथ ने टी-20 विश्व कप में 18 मैच खेले हैं, जिसमें 20.66 की औसत और 112.04 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 186 रन बनाए हैं।