Page Loader
माइकल हसी ने की रोहित शर्मा की तारीफ, बोले- ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को उनसे सीखना चाहिए
माइकल हसी ने दी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को सलाह (फोटो: ट्विटर/@ICC)

माइकल हसी ने की रोहित शर्मा की तारीफ, बोले- ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को उनसे सीखना चाहिए

Feb 24, 2023
05:27 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी ने कंगारू बल्लेबाजों को भारत दौरे पर रोहित शर्मा से सीख लेने की सलाह दी है। अब तक खेले गए 2 टेस्ट मैचों में कंगारू बल्लेबाज बुरी तरह फेल हुए हैं। द देलीग्राफ से हसी ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को रोहित शर्मा से सीखना चाहिए और देखना चाहिए कि उन्होंने पूरी सीरीज में कैसी बल्लेबाजी की है। इन परिस्थितियों में उन्होंने किस तरह स्पिन का सामना किया और रन बनाए हैं।"

प्रदर्शन

भारत में बढ़िया रहा है हसी का प्रदर्शन

हसी का भारत के खिलाफ भारत में टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 6 टेस्ट की 11 पारियों में लगभग 45 की औसत के साथ 493 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। कुल मिलाकर हसी ने 79 टेस्ट की 137 पारियों में 51.52 की औसत से 6,235 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने 19 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं। 195 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।