ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स की सड़क दुर्घटना में मौत

क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स की कार दुर्घटना में मौत हो गई है। साइमंड्स अपनी कार से कहीं जा रहे थे और इसी दौरान दुर्घटना का शिकार हो गए। साइमंड्स के परिवार ने अपना बयान जारी करते हुए खबर की पुष्टि की और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी इस खबर को साझा किया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
इस भीषण दुर्घटना की जांच कर रही पुलिस ने बयान जारी करते हुए बताया कि दुर्घटना की जगह साइमंड्स के घर से 50 किलोमीटर दूर है। उन्होंने आगे बताया, "शुरुआती जांच में पता चला है कि कार को 11 बजे रात के बाद हार्वी रेंज रोड पर चलाया जा रहा था। इमरजेंसी सर्विस ने 46 साल के ड्राइवर को होश में लाने की कोशिश की, लेकिन चोट के कारण उनका निधन हो चुका था।"
अनुशासनहीनता के कारण साइमंड्स का करियर समय से पहले ही खत्म हो गया था। 2008 के मध्य से लेकर 2009 तक तीन बार नियम तोड़ने के दोषी पाए जाने के कारण उन्हें 2009 टी-20 विश्व कप से वापस भेज दिया गया था। उनके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को भी वापस ले लिया गया था। इसके बाद फरवरी 2012 में साइमंड्स ने संन्यास लेने का फैसला लिया था। उन्होंने मई 2009 में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।
1998 में वनडे डेब्यू करने के बावजूद साइमंड्स पांच साल तक अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए थे। 2003 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए शेन वाटसन, शेन वॉर्न, माइकल बेवन और डेरेन लेहमन मौजूद नहीं थे। ऐसे में साइमंड्स को मौका दिया गया और उन्होंने पहले मैच में ही पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 143 रनों की पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल से निकाला था और जीत दिलाई थी।
ऑस्ट्रेलिया के साथ 2003 और 2007 विश्व कप जीतने वाले साइमंड्स ने 198 वनडे मैचों में लगभग 40 की औसत के साथ 5,088 रन बनाए हैं और साथ ही 133 विकेट भी अपने नाम किए हैं। वनडे में साइमंड्स ने छह शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं। साइमंड्स ने 26 टेस्ट मुकाबलों में 1,462 रन बनाए और 24 विकेट भी लिए। 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 337 रन बनाए और आठ विकेट लिए।