वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, मिचेल मार्श को बनाया गया कप्तान
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 9 फरवरी से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया है। इस सीरीज से पैट कमिंस सहित कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ऑलराउंडर मिचेल मार्श 3 मैचों की इस टी-20 सीरीज में कप्तानी करेंगे। वह पहले भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम की कमान संभाल चुके हैं। आइए ऑस्ट्रेलिया की टीम और शेड्यूल के बारे में जानते हैं।
मार्श की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका में टी-20 सीरीज जीता था ऑस्ट्रेलिया
मार्श की कप्तानी में पिछले साल अगस्त-सितंबर में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर पर 3-0 से हराया था। उस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी नहीं खेले थे। कंगारू टीम ने पहले टी-20 को 111 रन से जीता था। इसके बाद दूसरे और तीसरे टी-20 में मेहमान टीम ने 8 विकेट और 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। उस सीरीज में बतौर कप्तान मार्श के स्कोर क्रमशः 92*, 79* और 15 रन रहे थे।
ऐसी है ऑस्ट्रेलियाई की टीम
ग्लेन मैक्सवेल और तेज गेंदबाज नाथन एलिस की भी वनडे सीरीज से आराम के बाद टीम में वापसी हुई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम होबार्ट में उद्घाटन मैच से 2 दिन पहले 7 फरवरी को एकत्रित होगी। मैट शॉर्ट अनुभवी डेविड वार्नर के साथ सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई टी-20 टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेसन बेहरेनडोर्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम जैम्पा।
इन प्रमुख खिलाड़ियों को दिया गया आराम
कमिंस के अलावा तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को इस टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने यह कहते हुए आराम दिया है कि इन तीनों को फरवरी के अंत में न्यूजीलैंड में टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जाएगा। वनडे से आराम के बाद हेजलवुड को टी-20 टीम में शामिल किया गया है। वह तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे।
वनडे सीरीज की बाद खेली जाएगी टी-20 सीरीज
दोनों देशों के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी को होबार्ट में होने वाले मुकाबले से हो जाएगी। इसके बाद 11 फरवरी को एडिलेड ओवल में दूसरा टी-20 और 13 फरवरी को पर्थ में तीसरा टी-20 होना है। फिलहाल दोनों टीमें टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रही है, जिसमें पहले मुकाबले को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बढ़त बनाई हुई है। 25 जनवरी से दूसरा और आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। इसके बाद 2 फरवरी से वनडे सीरीज खेली जाएगी।