बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: एडम जैम्पा भारत दौरे के लिए नहीं चुने जाने से निराश, कही ये बात
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने से चार टेस्ट मैचों की महत्वपूर्ण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेली जाएगी। लेग स्पिनर एडम जैम्पा को इस सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने टीम में जगह नहीं दी है। जैम्पा चयनकर्ताओं के इस फैसले से काफी निराश हैं और उन्होंने इस बारे में अपनी पीड़ा भी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि वह भारत का दौरा करने और अपनी छाप छोड़ने को लेकर काफी उत्साहित थे।
मुझे नहीं पता कि अब मेरे लिए आगे क्या है- जैम्पा
जैम्पा ने खुलासा किया कि राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली और मुख्य कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने उन्हें बताया कि भारत दौरे के लिए टीम से उन्हें नहीं चुनना उनके लिए सबसे कठिन निर्णयों में से एक था। जैम्पा ने इस बारे में कहा, "मैं बहुत निराश हूं। मुझे भारत दौरे की टीम में होना अच्छा लगता। मुझे नहीं पता कि अब मेरे लिए आगे क्या है। अगले उपमहाद्वीप के दौरे में ढाई साल का वक्त है।"
हो सकता है आखिरी मिनट में उनका मन बदल गया हो- जैम्पा
जैम्पा ने विश्व क्रिकेट में अपने हालिया फॉर्म के बारे में कहा, "मैंने सोचा था कि जिस तरह से मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा हूं, विशेष रूप से यह मेरा अवसर होगा।" कंगारू स्पिनर ने चयनकर्ताओं के निर्णय पर चुटकी लेते हुए कहा, "मुझे कहा गया था कि मेरी गेंदबाजी शैली भारत दौरे पर काम आएगी। हो सकता है आखिरी मिनट में उनका मन बदल गया हो।"
ऐसा रहा है जैम्पा का क्रिकेट करियर
30 साल के जैम्पा ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट मैच नहीं खेला है। 76 वनडे मैचों में उनके नाम 5.44 की इकॉनमी रेट से 127 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/35 रहा है। 72 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जैम्पा के नाम 6.93 की इकॉनमी रेट से 82 विकेट दर्ज हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/19 का रहा है। 14 IPL मैचों में उन्होंने 7.74 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम और शेड्यूल
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम: डेविड वार्नर, पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ , मिशेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड और मिशेल स्वेपसन। शेड्यूल: पहला टेस्ट: 09 से 13 फरवरी, नागपुर दूसरा टेस्ट: 17 से 21 फरवरी, दिल्ली तीसरा टेस्ट: 01 से 05 मार्च, धर्मशाला चौथा टेस्ट: 09 से 13 मार्च, अहमदाबाद