ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज मैथ्यू कुहनेमन का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। उनके स्पिन गेंदबाज मैथ्यू कुहनेमन का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया है।
श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ गॉल में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के बाद उनकी रिपोर्ट की गई थी।
कुहनेमन को अब 3 सप्ताह के भीतर अनिवार्य परीक्षण से गुजरना होगा, ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि उनका गेंदबाजी एक्शन वैध है या नहीं।
ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 2-0 से जीत मिली थी।
एक्शन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं कर पाएंगे गेंदबाजी
एक बायोमैकेनिस्ट स्पिनर के एक्शन का विश्लेषण करेगा और निष्कर्षों की रिपोर्ट इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को देगा।
ICC के नियमों के अनुसार, गेंदबाजी एक्शन को तब अवैध माना जाता है जब गेंदबाज की कोहनी 15 डिग्री से ज्यादा फैलती है।
यह भी माना जा रहा है कि कुहनेमन तब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे जब तक कि उनकी गेंदबाजी एक्शन को मंजूरी नहीं मिल जाएगी। हालांकि, वह ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड खेल सकते हैं।
बयान
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने क्या कहा?
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा, "हमारी टीम को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद मैच अधिकारियों ने रेफरल के बारे में सूचित किया था। हम इस मामले को निपटाने की प्रक्रिया में कुहनेमन का समर्थन करेंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "कुहनेमन ने 2017 में डेब्यू किया था और वह 124 पेशेवर मैच खेले हैं, जिसमें 5 टेस्ट मैच और 4 वनडे भी है। इन 8 सालों में यह पहली बार है जब उनके एक्शन पर सवाल उठाया गया है।"
टिप्पणी
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया देगा ICC का साथ
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ICC के नियमों के अनुरूप उनके स्वतंत्र विशेषज्ञों के साथ निकट संपर्क बनाए रखेगा। जब तक पूरा मामला सुलझ नहीं जाता, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया या कुहनेमन द्वारा इस मामले पर अब कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी।
कुहनेमन ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 5 मुकाबले खेले हैं। इसकी 9 पारियों में 22.20 की औसत से 25 विकेट झटके हैं। उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/16 का रहा है।
जानकारी
कुहनेमन के अन्य आंकड़े
कुहनेमन ने 4 वनडे खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 6 विकेट झटके हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 28 मुकाबले खेले हैं और 31.65 की औसत से 90 विकेट लिए हैं। लिस्ट-A क्रिकेट में इस खिलाड़ी के नाम 41 मैच में 55 विकेट है।