Page Loader
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन का कराया गया कोरोना वायरस टेस्ट, रिजल्ट आने का इंतजार

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन का कराया गया कोरोना वायरस टेस्ट, रिजल्ट आने का इंतजार

लेखन Neeraj Pandey
Mar 13, 2020
01:03 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है और दोनों टीमों के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में आज पहला वनडे खेला जा रहा है। पहले वनडे की पूर्व संध्या पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने गले में दिक्कत की बात बताई जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टॉफ ने उनका कोरोना टेस्ट कराया है। उनके टेस्ट का परिणाम अभी नहीं आया है, लेकिन उन्हें टीम से अलग कर दिया गया है।

बयान

एहतियात के तौर पर कराया गया है केन का टेस्ट- CA प्रवक्ता

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने बताया कि वे केन के गले में जटिल इन्फेक्शन का इलाज कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, "केन इंटरनेशनल यात्रा करके आए हैं और ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने निर्देशानुसार हम नियमों का पालन कर रहे हैं और इसी वजह से केन को टीम से अलग कर दिया गया है।" प्रवक्ता ने आगे बताया कि उनके टेस्ट के परिणाम आने और उनके रिकवर हो जाने के बाद उन्हें टीम से दोबारा जोड़ा जाएगा।

करियर

ऐसा रहा है रिचर्डसन का करियर

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया। हालांकि, अब तक वह केवल 25 वनडे और 18 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले ही खेल सके हैं। रिचर्डसन ने 25 वनडे में 39 और 18 टी-20 में 19 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा रिचर्डसन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14 मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं। वह तीन फ्रेंचाइजियों के लिए IPL खेल चुके हैं।

जानकारी

खाली स्टेडियम में खेली जा रही है सीरीज़

कोरोना के प्रभाव के चलते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ को खाली स्टेडियम में कराने का निर्णय लिया है। जिन दर्शकों ने पहले ही टिकट खरीद लिए थे उन्हें पैसे वापस कर दिए जाएंगे।

भारत

भारत में भी खाली स्टेडियम में होंगे मैच

कोरोना के प्रभाव के चलते बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैचों को खाली स्टेडियम में कराने का निर्णय लिया है। लखनऊ और कोलकाता वनडे के लिए जो भी टिकट बिके हैं उन सभी को वापस लिया जाएगा। इसके अलावा 14 मार्च को गोवा में होने वाली इंडियन सुपर लीग (ISL) के फाइनल को भी बंद दरवाजों के पीछे खेला जाएगा।

फुटबॉल

लगातार रद्द हो रहे हैं फुटबॉल मुकाबले

इटली में कोरोना का असर काफी तेजी से हो रहा है और अब तक 1,000 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 15,000 से ज़्यादा लोग इस वायरस से प्रभावित हैं। इसको देखते हुए इटली ने अपनी टॉप टियर लीग सेरी-ए को निलंबित कर दिया है। इटैलियन दिग्गज क्लब युवेंट्स के डिफेंडर डेनिले रुगानी को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है, लेकिन वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

IPL

खाली स्टेडियम में हो सकता है IPL, विदेशी खिलाड़ियों का आना मुश्किल

भारत सरकार ने वीजा निलंबित कर दिए हैं और 15 अप्रैल तक किसी भी विदेशी खिलाड़ी का IPL खेलने के लिए भारत आ पाना संभव नहीं होगा। इसके अलावा भारत में भीड़ इकट्ठा करने पर रोक लगा दी गई है जिसके चलते IPL में दर्शकों का स्टेडियम में जा पाना भी संभव नहीं लग रहा है। कल होने वाली IPL गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में IPL को खाली स्टेडियम में कराने पर विचार किया जा सकता है।