ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वालीफायर्स: रामकुमार और अंकिता ने जीते अपने-अपने मैच, दूसरे दौर में बनाई जगह
बीते रविवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन से भारत के लिए अच्छी खबर सामने आई है। भारतीय टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन और अंकिता रैना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वालीफायर्स के एकल वर्ग में अपने-अपने मुकाबले जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। बता दें ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वालीफायर मुकाबले UAE में 10 से 14 जनवरी तक आयोजित किए जा रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
दूसरे दौर में रामनाथन चीनी ताइपे के तुंग-लिन वू से भिड़ेंगे
विश्व के 188वीं रैंक के रामनाथन ने पुरुष एकल वर्ग में अर्जेंटीना के बैगनिस को 7-6(6), 7-5 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। रविवार को हुआ यह मुकाबला एक घंटे 53 मिनट लम्बा चला। क्वालीफायर के दूसरे दौर में रामनाथन चीनी ताइपे के तुंग-लिन वू से भिड़ेंगे। बता दें भारतीय टेनिस खिलाड़ी रामनाथन अब तक किसी भी ग्रैंड स्लैम के मुख्य ड्रा में अपनी जगह नहीं बना सके हैं।
रैना ने हंगरी की रेकी लुका को आसानी से हराया
दूसरी तरफ महिलाओं के एकल वर्ग में अंकिता रैना ने हंगरी की रेकी लुका जानी को सीधे सेटों में 6-2 6-2 से पराजित किया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मैच 67 मिनट लम्बा रहा। भारत की शीर्ष रैंकिंग महिला एकल खिलाड़ी अंकिता का सामना दूसरे दौर में 9वीं वरीयता प्राप्त कटरीना जवात्सका से होना है। बता दें विश्व की 180वीं रैंकिंग की अंकिता पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वालीफायर के पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थी।
सुमित नागल मुख्य ड्रा में हैं शामिल
भारत के शीर्ष रैंकिंग पुरुष एकल खिलाड़ी सुमित नागल ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 के मुख्य ड्रा में शामिल हैं। वाइल्ड कार्ड के जरिए उन्हें इसमें भाग लेने का अवसर मिला है। वर्ल्ड नंबर 136 सुमित पिछले ऑस्ट्रेलियन ओपन में क्वालीफायर दौरे से आगे नहीं बढ़ सके थे। उन्हें मिश्र के मोहम्मद सफवत ने सीधे सेटों में 7-6, 6-2 से हराया था। साल के पहले ग्रैंड स्लैम में भारत को सुमित से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
चोट के कारण इस बार नहीं खेल पाएंगे फेडरर
ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वालीफायर UAE में 10 से 14 जनवरी तक आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके बाद मुख्य ड्रॉ में शामिल होने वाले खिलाड़ी मेलबर्न जाएंगे, जहां वे क्वारंटाइन होंगे। साल के पहले ग्रैंडस्लैम की शुरुआत 8 फरवरी से होनी है, जिसमें स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर चोट के कारण हिस्सा नहीं ले रहे हैं। बता दें फेडरर ने अपना आखिरी ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब साल 2018 में जीता था।