Page Loader
ऑस्ट्रेलियन ओपन: जानिए पुरुष सिंगल्स के फाइनलिस्ट नोवाक जोकोविच और स्टेफानोस सितसिपास से जुड़े खास आंकड़े 
नोवाक जोकोविच और स्टेफानोस सितसिपास के बीच ऑस्ट्रेलियन ओपन का फाइनल (पुरुष एकल) खेला जाएगा (तस्वीर: ट्विटर/@DjokerNole)

ऑस्ट्रेलियन ओपन: जानिए पुरुष सिंगल्स के फाइनलिस्ट नोवाक जोकोविच और स्टेफानोस सितसिपास से जुड़े खास आंकड़े 

Jan 28, 2023
05:48 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में पुरुष एकल वर्ग का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। तीसरी वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सितसिपास और चौथी वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच जीत के लिए संघर्ष करते नजर आएंगे। नौ बार के ATP टूर चैंपियन सितसिपास ने सेमीफाइनल में रूस के करेन खाचानोव को हराया था। वहीं 21 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविच ने सेमीफाइनल में अमेरिकी टॉमी पॉल को 7-5, 6-1, 6-2 से हराया था। आइए दोनों के प्रमुख आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

जोकोविच बनाम सितसिपास 

सितसिपास के खिलाफ भारी है जोकोविच का पलड़ा 

जोकोविच का ATP टूर में सितसिपास के खिलाफ 10-2 से जीत-हार का रिकॉर्ड है। सर्बियाई टेनिस स्टार ने अपने पिछले नौ मैचों में से प्रत्येक में जीत हासिल की है। इसी क्रम में 2021 में रोलैंड गैरोस के फाइनल में जोकोविच द्वारा ऐतिहासिक पांच सेट की जीत भी शामिल है। जोकोविच ने अपने दूसरे फ्रेंच ओपन के फाइनल मुकाबले में अपने प्रतिद्वंद्वी को 6-7(6), 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से हराया था।

रिपोर्ट

जोकोविच ने हासिल की ये उपलब्धियां 

जोकोविच जनवरी, 2018 से ही AO में अजेय हैं। इस टूर्नामेंट में वे अब तक लगातार 27 जीत दर्ज कर चुके हैं। उन्होंने हाल ही में लगातार 25 जीत के अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। जोकोविच AO के फाइनल में पहुंचने वाले चौथे सबसे उम्रदराज व्यक्ति (ओपन एरा) हैं। वह इस मामले में केवल केन रोजवेल (1972 और 1971), मल एंडरसन (1972) और रोजर फेडरर (2018) से ही पीछे हैं।

रिपोर्ट

जोकोविच अपना 10वां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने के करीब 

नौ बार के AO विजेता जोकोविच टूर्नामेंट में 10वां खिताब जीतने वाले एकमात्र पुरुष खिलाड़ी बन सकते हैं। अब तक उनके पास रॉय एमर्सन और फेडरर (6-6) की तुलना में तीन अधिक खिताब हैं। वह राफेल नडाल के बाद किसी मेजर इवेंट को 10 या उससे अधिक बार जीतने वाले दूसरे व्यक्ति बन सकते हैं। जोकोविच का वर्तमान में साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट AO में 88-8 का जीत-हार का रिकॉर्ड है।

रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया में जोकोविच ने दर्ज की लगातार 40 जीत 

इस महीने की शुरुआत में जोकोविच ने सेबस्टियन कोर्डा को हराकर एडिलेड इंटरनेशनल का फाइनल जीता था। 2007 में टूर्नामेंट का अपना पहला खिताब जीतने के बाद जोकोविच ने एडिलेड में अपना दूसरा खिताब जीता था। जोकोविच अब ओपन एरा (92) में चौथे सबसे अधिक पुरुष एकल खिताब जीतने वाले नडाल के साथ संयुक्त रूप से पहले खिलाड़ी हैं। 35 साल के इस खिलाड़ी ने अब ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर लगातार 40 मैच जीत लिए हैं।

रिपोर्ट

AO में सितसिपास का जीत-हार का रिकॉर्ड 21-5 

सितसिपास का AO में 21-5 की जीत-हार का रिकॉर्ड है। यह मेलबर्न में उनका पहला करियर ग्रैंड स्लैम और ओवरऑल दूसरा फाइनल है। सितसिपास साल 2021 के फ्रेंच ओपन में उपविजेता रहते हुए अपनी काबिलियत का परिचय दे चुके हैं। यह स्टार खिलाड़ी साल 2019, 2021 और 2022 में AO में सेमीफाइनल तक का सफर तय कर चुका है। ओवरऑल ग्रैंड स्लैम मुकाबलों में इस खिलाड़ी का जीत-हार रिकॉर्ड 49-21 का है।

जानकारी

सितसिपास AO के फाइनल में पहुंचने वाले तीसरे सबसे युवा 

24 साल के सितसिपास जोकोविच और एंडी मरे के बाद AO के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के पुरुष खिलाड़ी हैं। खाचानोव उन तीन खिलाड़ियों में से एक है जिनके खिलाफ सितसिपास का 100% जीत का रिकॉर्ड (6/6) है।

रिपोर्ट

2023 में जोकोविच और सितसिपास का प्रदर्शन कैसा रहा है? 

जोकोविच के पास इस सीजन में 11-0 की जीत का रिकॉर्ड है, जिसमें एडिलेड इंटरनेशनल की खिताबी जीत भी शामिल है। इस बीच सितसिपास ने 2023 में पुरुष एकल में 10-0 की जीत का रिकॉर्ड बनाया है। इस लिहाज से फाइनल में रोचक मुकाबले की उम्मीद है। विशेष रूप से AO के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले का विजेता सोमवार को ATP रैंकिंग में स्पेन के कार्लोस अल्कराज को पछाड़कर दुनिया का नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बन जाएगा।