40 साल के सबसे खराब दौर में है ऑस्ट्रेलियाई टीम, कैसे करेगी भारत का सामना?
क्या है खबर?
पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया इस समय बेहद खराब दौर से गुज़र रही है। हालात ये हैं कि टीम पिछले 40 साल के सबसे बुरे दौर में पहुंच गयी है।
इस साल ऑस्ट्रेलिया ने 13 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उसे सिर्फ 2 में ही जीत मिली है। दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के सामने टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया ने घुटने टेक दिए थे।
अब सवाल यह है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत जैसी मज़बूत टीम का सामना कैसे करेगी।
वनडे
लगातार मैच हारने का नया रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया ने इस साल लगातार 7 मैच हारे हैं, जो कि उनके क्रिकेट इतिहास में लगातार मैच हारने का नया रिकॉर्ड है।
एडिलेड में दक्षिण अफ्रीका से जीतने से पहले ऑस्ट्रेलिया इस साल लगातार 7 मैच हार चुका है।
ऑस्ट्रेलिया जनवरी, 2017 के बाद से अभी तक लगातार दो मैच भी नहीं जीत सका है।
इस साल ऑस्ट्रेलियाई टीम का जीत प्रतिशत संयुक्त रूप से सबसे खराब है। 1978 के बाद से यह ऑस्ट्रेलियाई टीम की सबसे खराब स्थिति है।
वनडे
लगातार सबसे ज्यादा सीरीज़ हार का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया अब तक लगातार 5 वनडे सीरीज़ हार चुका है। जो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इतिहास में लगातार सबसे ज्यादा सीरीज़ हारने का नया रिकॉर्ड है।
ऑस्ट्रेलिया को इस दौरान न्यूजीलैंड से 0-2, भारत से 1-4, इंग्लैंड से 1-4 और 0-5, अफ्रीका से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।
स्मिथ और वॉर्नर पर लगे बैन के बाद से ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन में काफी गिरावट आई है। टिम पेन और एरोन फिंच दोनों ही ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में नाकाम रहें हैं।
जानकारी
पहली बार अपने ही घर में लगातार दो वनडे सीरीज़ हारी है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने ही घर पर लगातार दो वनडे सीरीज़ हार गई है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है, जब वो अपने ही घर में लगातार दो सीरीज़ हारी है। ऑस्ट्रेलिया को अफ्रीका और इंग्लैंड ने उसी के घर में मात दी है।
भारतीय टीम
कंगारू कैसे करेंगे भारत का सामना
अब सवाल यह है कि मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत जैसी मज़बूत टीम का सामना कैसे कर पाएगी?
स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बिना ही ऑस्ट्रेलिया को भारत से तीन टी-20, चार टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलने हैं।
भारत की मौजूदा फॉर्म को देखें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम उसके सामने कहीं भी टिकती नज़र नहीं आ रही है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को परफेक्ट कॉम्बिनेशन के साथ टीम का चयन करना चाहिए, तभी वह भारतीय टीम को टक्कर दे पाएगी।