डेविड वार्नर ने की वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर ने सोमवार (1 जनवरी) को वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। वे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा पहले ही कर चुके हैं।
यह अनुभवी बल्लेबाज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 3 जनवरी से पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेलने वाला है।
वार्नर ने कहा कि उन्होंने विश्व कप 2023 के दौरान ही 50 ओवर के प्रारूप से संन्यास लेने पर विचार कर लिया था, जब ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बना था।
बयान
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रह सकते हैं वार्नर
वार्नर ने सोमवार को कहा, "मैं निश्चित रूप से वनडे से भी संन्यास ले रहा हूं।"
उन्होंने कहा, "संन्यास के बारे में मैंने विश्व कप के दौरान ही सोच लिया था, उसमें सफल होना और भारत में इसे जीतना, मुझे लगता है कि यह एक बड़ी उपलब्धि है।"
उन्होंने आगे कहा, "मुझे पता है कि चैंपियंस ट्रॉफी आने वाला है। अगर मैं 2 साल अच्छा क्रिकेट खेलता हूं और टीम को किसी की जरूरत है तो मैं उपलब्ध रहूंगा।"
आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे करियर पर एक नजर
वार्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 161 मुकाबलों में 45.30 की औसत से 6,932 रन बनाए हैं।
उनकी स्ट्राइक रेट 97.26 की रही है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 22 शतक लगाए हैं। उनसे ज्यादा शतक ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ रिकी पोंटिग (29) ने लगाए हैं।
वार्नर ने वनडे में 33 अर्धशतक भी जड़े हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 179 रन रहा है।
विश्व कप
ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाए
वार्नर वनडे विश्व कप 2023 में कंगारू टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 11 मुकाबलों में 48.63 की औसत से 535 रन बनाए थे।
इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक निकले थे। उन्होंने टीम को चैंपियन बनाने में काफी योगदान दिया था।
साल 2019 के विश्व कप में उनके बल्ले से 647 रन निकले थे। वह ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 2 विश्व कप में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं।
टी-20
टी-20 विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ले सकते हैं संन्यास
सिडनी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ नए साल का टेस्ट वार्नर का अंतिम टेस्ट होगा।
37 वर्षीय यह खिलाड़ी इस साल जून में होने वाले 2024 के टी-20 विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले सकता है।
हालांकि, वह कुछ और समय तक फ्रेंचाइज़ी टी-20 क्रिकेट खेलने के लिए इच्छुक हैं। वार्नर अभी 99 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं और 2,894 रन बनाए हैं।