भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो सकते पैट कमिंस, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अगले महीने भारत का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
कलाई में चोट के चलते ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कमिंस की चोट पर खुलासा नहीं किया है।
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार, "मामले की जानकारी रखने वाले 2 सूत्रों का कहना है कि मेडिकल स्टाफ ने संभावित फ्रैक्चर से इनकार नहीं किया है।"
चोट
आखिरी एशेज टेस्ट में चोटिल हुए थे कमिंस
ओवल में खेले गए एशेज 2023 के आखिरी टेस्ट के पहले दिन कमिंस की कलाई में चोट लगी थी। पूरे मुकाबले में वह पट्टी बांधे नजर आए थे।
इस दौरान उन्होंने लगातार गेंदबाजी की थी, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी करने में तकलीफ हुई थी। कमिंस पिछले 2 महीने में 6 टेस्ट खेल चुके हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अगले सप्ताह भारत दौरे के लिए टीम का ऐलान कर सकता है। कमिंस की अनुपस्थिति में मिचेल मार्श कंगारू टीम की कमान संभाल सकते हैं।