डेविड वार्नर ने 100वें टेस्ट मैच से पूर्व क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर साधा निशाना
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपने 100वें टेस्ट से पूर्व क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) पर एक बार फिर निशाना साधा है। सलामी बल्लेबाज ने कहा है कि उनके कप्तानी प्रतिबंध की अपील से जुड़े मामले में उन्हें बोर्ड से उचित समर्थन नहीं मिला था। वार्नर ने अपने परिवार की सुरक्षा के चलते अपनी अपील वापस लेने के बारे में कहा है। आइये जानते हैं वार्नर और CA के बीच किस बात को लेकर विवाद है?
वार्नर ने क्या कहा?
36 साल के वार्नर ने खुलकर अपनी बातें कहीं। उन्होंने कहा, "पर्थ टेस्ट में मेरा मानसिक स्वास्थ्य शायद ठीक नहीं था, मैं मानसिक रूप से 100 प्रतिशत मजबूत नहीं था। वह समय काफी चुनौतीपूर्ण था।" दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले वार्नर ने कहा, "अगर यह मेरे हाथ में होता तो मैं इसे सुलझा लेता। CA का दृष्टिकोण देखकर मुझे हैरानी हुई, वास्तव में मुझे कोई समर्थन नहीं मिला था।"
वेस्टइंडीज सीरीज से पहले ऑफ फील्ड मुद्दों से जूझ रहे थे वार्नर
सलामी बल्लेबाज वार्नर ने स्वीकार किया कि वे वेस्टइंडीज सीरीज से पहले ऑफ फील्ड मसलों से जूझ रहे थे। हालांकि, उन्होंने कहा कि वर्तमान में वे सकारात्मक स्थिति में हैं। उन्होंने कहा, "मुझमें ऐसा कभी नहीं था कि मैं हार मानूं या पीछे हट जाऊं। मुझे लगता है कि मैं किसी भी चीज से पार पा सकता हूं। उस समय मेरा ध्यान रन बनाने और टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ काम करने पर था।"
वार्नर ने CA के लिए आगे क्या कहा?
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने आगे कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद CA के साथ बातचीत करना चाहेंगे। उनके और बोर्ड के बीच कोई भी मनमुटाव टीम पर लागू नहीं होता है। टीम का हित उनके लिए सर्वोपरी है। इस बीच, वह मौजूदा बिग बैश लीग (BBL) 2022-23 सीजन में सिडनी थंडर (SYT) के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
कहां से हुई थी विवाद की शुरुआत?
वार्नर को साल 2018 के गेंद से छेड़छाड़ कांड में संलिप्तता सामने आने के बाद उन पर आजीवन कप्तानी बैन लगा दिया था। पिछले महीने CA ने अपने नियमों में संशोधन किया, जिससे वार्नर को अपने कप्तानी बैन के खिलाफ अपील करने की अनुमति मिली। वार्नर ने इस मामले में गुप्त अपील भी की थी, लेकिन वह सार्वजनिक हो गई। इसके बाद इस खिलाड़ी ने स्वतंत्र पैनल पर कई गंभीर आरोप लगाए। अंततः उन्होंने अपनी अपील वापस ले ली।
वार्नर का 100वां टेस्ट मैच
वार्नर ने साल 2011 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ गाबा, ब्रिस्बेन से टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था। एक दशक से अधिक के करियर में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 99 टेस्ट में 45.52 की औसत से 7,922 रन बनाए हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 24 शतक और 34 अर्धशतक भी दर्ज हैं। नवंबर 2019 में वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक दर्ज करने वाले सातवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने थे।
वार्नर की नजर इस रिकॉर्ड पर
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में वार्नर की नजर एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित करने पर होगी। वे 78 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में 8,000 रन पूरे करने वाले आठवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन जाएंगे। एक्टिव बल्लेबाजों में वे ऐसा करने वाले स्टीव स्मिथ के बाद दूसरे बल्लेबाज होंगे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से वार्नर से अधिक रन रिकी पोंटिंग (13,378), एलन बॉर्डर (11,174), स्टीव वॉ (10,927), माइकल क्लार्क (8,643), मैथ्यू हेडन (8,625), स्मिथ (8,458), मार्क वॉ (8,029) ने बनाए हैं।