दीवार पर मुक्का मारना पड़ा महंगा, पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए मिचेल मार्श
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श अगले महीने 21 नवंबर से पाकिस्तान के खिलाफ शुरु हो रही टेस्ट सीरीज मिस करेंगे। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि मार्श ने दीवार पर मुक्का मारकर अपने गेंदबाजी वाले हाथ को तोड़ लिया है। रविवार को तस्मानिया के खिलाफ शेफील्ड शील्ड मुकाबले के दौरान आउट होने के बाद गुस्साए मार्श ने दीवार पर अपना हाथ दे मारा।
हाथ टूटने के कारण 4-6 हफ्तों के लिए बाहर हुए मार्श
शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया था कि मार्श टेस्ट समर की शुरुआत को मिस करेंगे। गुस्से में लाल मार्श ने दीवार पर हाथ मारने के दौरान अपने ग्लव्स पहने रखे थे। cricket.com.au की एक रिपोर्ट के अनुसार स्कैन में फ्रैक्चर आया है और मार्श चार से छह हफ्ते तक मैदान से दूर रहेंगे। इस बात की भी गारंटी नहीं है कि रिकवरी के बाद वह तुरंत अपनी जगह हासिल कर लेंगे।
चोट के कारण मार्श ने गंवाया टीम में स्थान
नवंबर 2019 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है। दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला 21 नवंबर को खेला जाएगा। एशेज 2019 में खेले इकलौते टेस्ट में मार्श ने प्रभावित किया था और उन्हें टीम में जगह मिल सकती थी। मार्श ने एशेज के उस मुकाबले में एक पारी में पांच विकेट सहित कुल सात विकेट लेने के अलावा 41 रन भी बनाए थे।
लैंगर ने मुझे बेवकूफ कहा- मार्श
इस घटना के बाद कंगारू कोच जस्टिन लैंगर काफी निराश हैं। मार्श ने कहा, "उन्होंने मुझे बेवकूफ कहा। वह मेरे लिए निराश थे।" ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपनी चोट के बारे में भी जानकारी दी है। मार्श ने कहा, "यह मेरी बीच की अंगुली है और सीधे हड्डी में फ्रैक्चर हुआ है।" वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम शेफील्ड शील्ड कैंपेन के आधे से ज़्यादा सफर में अपने कप्तान के बिना होगी।
मार्श की चोट करा सकती है स्टोइनिस की वापसी
ब्रिस्बेन में मार्श की चोट मार्कस स्टोइनिस के लिए वापसी के दरवाजे खोल सकती है। ऑस्ट्रेलिया अपने घर में टेस्ट मुकाबले में फेवरिट के तौर पर उतरेगी। वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहली सीरीज जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे।