
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे में भारत को हराया, सीरीज में बनाई अजेय बढ़त
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 122 रन से हराते हुए 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की।
मेजबान टीम ने ब्रिसबेन में खेले गए मैच में एलिस पेरी (105) और जॉर्जिया वोल (101) के शतकों की मदद से 371/8 का स्कोर बनाया।
बड़े स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय टीम 249 रन पर ढेर हो गई।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह से जीता मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया को फोबे लिचफील्ड (60) और वोल ने पहले विकेट के लिए 130 रन जोड़ते हुए अच्छी शुरुआत दिलाई।
शीर्षक्रम में वोल और पेरी के शतक के बाद बेथ मूनी ने अर्धशतक (56) लगाया और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। भारत से साइमा ठाकुर ने 3 विकेट चटकाए।
जवाब में भारत से रिचा घोष ने अर्धशतक लगाया। उनके बाद मीनू मणि ने नाबाद 46 रन बनाए, लेकिन टीम 249 रन पर ही सिमट गई।
वोल
अपने दूसरे वनडे में ही वोल ने लगाया शतक
ऑस्ट्रेलिया से बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरी 21 वर्षीय वोल ने प्रभावित किया।
उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद भी उन्होंने अपना आक्रामक अंदाज जारी रखा और 84 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील किया।
वह 87 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 101 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने इसी सीरीज के पहले वनडे में अपना डेब्यू किया था।
एलिस पेरी
एलिस पेरी ने शतक लगाकर वनडे क्रिकेट में अपने 4,000 रन पूरे किए
पेरी ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 75 गेंदों पर 105 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 6 चौके लगाए। पेरी महिला वनडे प्रारूप में 4,000 रन पूरे करने वाली चौथी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गईं।
उनके नाम अब 149 वनडे मैचों में 50.80 की औसत से 4,064 रन हो गए हैं।
वह इस सूची में बेलिंडा क्लार्क (4,844), करेन बोल्टन (4,814) और मेग लैनिंग (4,602) के साथ शामिल हो गईं।
जानकारी
पेरी ने हासिल की ये उपलब्धि
क्रिकइंफो के अनुसार, पेरी अब वनडे क्रिकेट में 4,000 रन के साथ-साथ 150 विकेट वाली दूसरी ऑलराउंडर बन गई हैं। उनसे पहले वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर (5,691 रन और 155 विकेट) ऐसा कर चुकी थी।
रिचा घोष
रिचा घोष ने लगाया अपना चौथा वनडे अर्धशतक
भारत की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरी रिचा घोष ने 72 गेंदों में 54 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 8 चौके लगाए। ऑस्ट्रेलिया की अलाना किंग ने उनका विकेट हासिल किया।
यह रिचा के वनडे करियर का कुल चौथा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा अर्धशतक रहा।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 9 वनडे में 36.00 की औसत से 288 रन बनाए हैं।
अपने वनडे करियर में उन्होंने अब तक 549 रन बनाए हैं।