महिला टी-20 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 173 रन का लक्ष्य, मूनी का अर्धशतक
महिला टी-20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 172/4 का स्कोर बनाया है। ऑस्ट्रेलिया से बेथ मूनी ने सर्वाधिक 54 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान मेग लैनिंग ने नाबाद 49 रन की पारी खेली। दूसरी तरफ भारत की ओर से गेंदबाजी में शिखा पांडे सबसे सफल रही, जिन्होंने 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए। आइए ऑस्ट्रेलिया की पारी पर एक नजर डालते हैं।
सलामी जोड़ी ने की अर्धशतकीय साझेदारी
मूनी और एलिसा हीली की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इस जोड़ी ने पॉवरप्ले के बाद 43 रन जोड़ डाले। विशेष रूप से शुरुआती 6 ओवर में से 3 ओवर दीप्ति शर्मा ने किए। ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका हीली के रूप में 52 के स्कोर पर गिरा। वह 26 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुई। उन्हें राधा यादव ने स्टम्प आउट कराया।
मूनी ने लगाया अर्धशतक
बाएं हाथ की बल्लेबाज बेथ मूनी ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 17वां अर्धशतक 34 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने 37 गेंदों में 54 रन बनाए। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया। उनके अब 82 मैचों में लगभग 40 की औसत से 2,276 रन बना लिए हैं। टी-20 विश्व कप में मूनी ने अपने 500 रन भी पूरे कर लिए हैं। वह 19 पारियों में 534 रन बना चुकी हैं।
गार्डनर ने खेली आक्रामक पारी
ऑस्ट्रेलिया को 88 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। इसके बाद नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए आई एशले गार्डनर ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को बड़ी स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया। उन्होंने 18 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 31 रन की उपयोगी पारी खेली। वह तेजी से रन बनाने के प्रयास में 141 के टीम स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुई। लेनिंग ने 34 गेंदों में नाबाद 49 रन बनाए।
ऐसी रही भारत की गेंदबाजी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओर से दीप्ति ने अपने 4 ओवरों में 30 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। उन्होंने गार्डनर को बोल्ड किया। बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज राधा यादव ने अपने 4 ओवरों में 35 रन देकर 1 विकेट लिया। स्नेह राणा कोई विकेट नहीं ले सकी। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 33 रन दिए। रेणुका सिंह ने बिना विकेट लिए 41 रन लुटाए। शिखा पांडे ने 32 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।