महिला क्रिकेट, पहला वनडे: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने पहले वनडे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में बढ़त बना ली है। वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए मैच में भारत ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर के बाद 282/8 का स्कोर बनाया। जवाब में चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को कंगारू टीम ने 47वें ओवर में 4 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 57 रन तक शफाली वर्मा (1), रिचा घोष (21) और हरमनप्रीत कौर (9) के विकेट गंवा दिए। इसके बाद यास्तिका भाटिया (49), जेमिमा रोड्रिगेज (82) और पूजा वस्त्राकर (62) ने टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। कंगारू टीम को पहले ओवर में ही एलिसा हीली (0) के रूप में झटका लगा। इसके बाद एलिसे पेरी (75) और फीबि लिचफील्ड (78) ने संघर्षपूर्ण पारी खेली। अंत में ताहलिया मैकग्राथ (68*) ने जीत दिलाई।
रोड्रिगेज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर
रोड्रिगेज ने 82 रन की शानदार पारी खेली। यह कंगारू टीम के विरुद्ध 50 ओवर प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर है। हालांकि, वह इस दौरान अपने वनडे करियर के पहले शतक से चूक गई। वह 77 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 82 रन बनाकर आउट हुई। अपने वनडे करियर में उन्होंने 25 मैच खेले हैं, जिसकी 25 पारियों में लगभग 26.30 की औसत और 75.71 की स्ट्राइक रेट से 605 रन बनाए हैं।
वस्त्राकर ने लगाया अपना चौथा अर्धशतक
वस्त्राकर 46 गेंदों पर 62 रन बनाकर नाबाद रहीं। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के जड़े। यह वस्त्राकर के वनडे करियर का चौथा अर्धशतक और दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी है। मुकाबले में उनकी स्ट्राइक रेट 134.78 की रही। वनडे में वस्त्राकर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 28 मैच की 25 पारियों में 532 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 25.33 की रही है। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 67 रन है।
लिचफील्ड और पेरी ने लगाए अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम को पारी की तीसरी ही गेंद पर एलिसा हीली (0) के रूप में झटका लग गया था। उसके बाद लिचफील्ड ने पेरी के साथ दूसरे विकेट के लिए 148 रन की शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूती दी। लिचफील्ड ने 89 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 78 रन बनाए। पेरी ने 72 गेंदों में 75 रन बनाए। इनकी पारियों की बदौलत कंगारू टीम ने जीत हासिल कर ली।