इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने विराट सेना को ललकारा, कहा टेस्ट सीरीज़ नहीं जीत पाएगी भारतीय टीम
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले जो भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी, टी-20 सीरीज़ के बाद से अब उसे कमज़ोर बताया जा रहा है। पहले स्टीव वॉ और अब इयान चैपल का मानना है कि भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में हराना आसान नहीं होगा। आप को बता दें कि भारतीय टीम 1947-48 से अभी तक ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट सीरीज़ नहीं जीत पाई है।
ऑस्ट्रेलिया के पास है मज़बूत पेस अटैक- चैपल
चैपल ने कहा, ''मैं ऑस्ट्रेलिया को चुनूंगा लेकिन मुझसे कारण मत पूछना। भारत ने जिस तरह से इंग्लैंड में खेला, वह निराशाजनक था। घरेलू हालात में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ कहर बरपा सकते हैं लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों के बारे में यह नहीं कहा जा सकता है। यही वजह है कि मैं ऑस्ट्रेलिया को चुनूंगा।'' उन्होंने यह भी कहा, '' कागज़ पर भले ही भारतीय टीम मज़बूत लग रही है, लेकिन वह टेस्ट सीरीज़ नहीं जीत पाएगी।''
क्लार्क ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को आक्रामक क्रिकेट खेलने की दी है सलाह
एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बातचीत में माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में आक्रामक क्रिकेट खेलने की सलाह दी थी। क्लार्क ने कहा था कि आक्रामकता ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के खून में है और उन्हें अपनी शैली में ही क्रिकेट खेलना चाहिए।
ऑस्ट्रेलिया के पास हैं मज़बूत गेंदबाज़
भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया के पास बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ हैं। 6 दिसम्बर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया चार गेंदबाज़ों के साथ मैदान में उतर सकता है। ऑस्ट्रेलिया के पास मिचेल स्टार्क, कमिंस, हेज़लवुड और पीटर सिडल जैसे तेज़ गेंदबाज़ हैं। वहीं स्पिन गेंदबाज़ी की बात करें तो नाथन लियॉन के रूप में ऑस्ट्रेलिया के पास विश्व का बेहतरीन स्पिन गेंदबाज़ है। घरेलू परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ भारत पर हावी हो सकते हैं।
बल्लेबाज़ी है ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमज़ोर कड़ी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में बॉल टेंपरिंग विवाद में स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर एक-एक साल के बैन के बाद से बल्लेबाज़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम की सबसे कमज़ोर कड़ी रही है। बॉल टेंपरिंग मामले में दोषी पाए जाने पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने स्मिथ और वार्नर पर एक-एक साल का बैन लगाया है, जो अगले साल मार्च में खत्म होगा। स्मिथ और वार्नर की गैर मौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सभी फॉरमेट में बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया है।