पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इयान हीली बोले- क्रिकेट खेलने वाले देशों के बीच विश्वास कम हो रहा
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 9 फरवरी से मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। मेहमान टीम इस सीरीज से पहले कोई अभ्यास मैच नहीं खेलेगी।
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हीली ने भारत में अभ्यास मैच नहीं खेलने का समर्थन किया है। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा है कि क्रिकेट खेलने वाले देशों के बीच अब विश्वास कम होता जा रहा है।
जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
बयान
हमने सिडनी में ही स्पिन की तैयारियां की शुरू- हीली
हीली ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत दौरे के लिए सिडनी में स्पिन की पिच बनाकर अभ्यास किया है।
उन्होंने इस बारे में कहा, "हमने अपने स्पिनर्स को सिडनी में इकठ्ठा किया क्योंकि हमें बिल्कुल भरोसा नहीं है कि जिस तरह की पिच हमें अभ्यास के लिए चाहिए, वैसी हमें भारत में दी जाएंगी। दो क्रिकेट देशों के बीच इस तरह का अविश्वास होना काफी चिंता का विषय है।"
समर्थन
हीली ने किया ख्वाजा का समर्थन
हीली ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा की बात का समर्थन किया है।
इससे पहले ख्वाजा ने अभ्यास मैच नहीं खेलने पर कहा था, "भारत में ऐसी पिच होती हैं, जिसमें स्पिन को फायदा पहुंचता है, लेकिन जब हम अभ्यास मैच खेलने जाते हैं तो हमें गाबा जैसी हरी विकेट उपलब्ध कराई जाती है। तो इसलिए वहां अभ्यास मैच खेलने का कोई फायदा नहीं है।"
कार्यक्रम
9 फरवरी से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
ऑस्ट्रेलिया अपने भारत दौरे की शुरुआत 9 फरवरी को नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट से हो जाएगी। इसके बाद दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा टेस्ट 1 मार्च से जबकि चौथा टेस्ट 9 मार्च से खेला जाएगा।
बता दें, तीसरा टेस्ट धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में और आखिरी टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।
WTC
WTC में भारत-ऑस्ट्रेलिया की स्थिति
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों के लिए आगामी सीरीज काफी अहम रहने वाली है। ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में फिलहाल 75.56 अंक प्रतिशत के साथ पहले स्थान (15 मैच, 10 जीत, एक हार और चार ड्रॉ) पर है।
वहीं भारतीय टीम 58.93 अंक प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है। टीम ने इस चरण में 14 मैच (आठ जीत, चार हार, दो ड्रॉ) खेले हैं।