Page Loader
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: तीसरे टेस्ट में अच्छी वापसी करेगी ऑस्ट्रेलिया- ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल ने किया बड़ा दावा (फोटो: ट्विटर/@ICC)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: तीसरे टेस्ट में अच्छी वापसी करेगी ऑस्ट्रेलिया- ग्लेन मैक्सवेल

Feb 23, 2023
04:26 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को भारत दौरे पर पहले 2 टेस्ट में करारी हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, इसके बावजूद ग्लेन मैक्सवेल को टीम से वापसी की उम्मीद है। उन्होंने कहा, "दिल्ली में तीसरे दिन की शुरुआत तक हम आगे थे और भारत में किसी भी समय टेस्ट में आगे होना प्रतीक है कि हम सही चीजें कर रहे हैं। मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि अगले टेस्ट में लड़के अच्छी वापसी करेंगे।"

वापसी

4 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे मैक्सवेल

टी-20 विश्व कप के ठीक बाद मैक्सवेल का पैर दुर्घटना में बुरी तरह टूट गया था। सर्जरी के बाद वह मैदान पर वापसी कर चुके हैं और शेफील्ड शील्ड में खेल रहे हैं। मैक्सवेल लगभग 4 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी खेलते दिखेंगे। उनका चयन भारत में होने वाली वनडे सीरीज के लिए किया गया है। वनडे सीरीज की शुरुआत 17 मार्च से होनी है। अगले दो मैच 19 और 22 मार्च को खेले जाएंगे।