Page Loader
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: वनडे सीरीज की टीमें, शेड्यूल और अन्य सभी जानकारी 
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अभी शानदार फॉर्म में चल रही है (तस्वीर: एक्स/@ICC)

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: वनडे सीरीज की टीमें, शेड्यूल और अन्य सभी जानकारी 

Jan 11, 2024
02:05 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 2 फरवरी से 3 मैच की वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए दोनों टीम ने अपने दल का ऐलान कर दिया है। स्टीव स्मिथ एक बार फिर कंगारू टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वेस्टइंडीज की कमान शाई होप के हाथ में होगी। शिमरन हेटमायर और मार्कस स्टोइनिस को वनडे सीरीज में जगह नहीं मिली है। ऐसे में आइए इस सीरीज से जुड़ी सभी जानकारी पर एक नजर डालते हैं।

युवा

इन युवा खिलाड़ियों को मिला मौका 

ऑस्ट्रेलिया ने अनकैप्ड तेज गेंदबाज लांस मॉरिस को अपनी 13 सदस्यीय टीम में चुना है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 7 लिस्ट-A मैच खेले हैं, जिसमें कुल 11 विकेट लिए हैं। वेस्टइंडीज ने अनकैप्ड खिलाड़ी टेडी बिशप और टेविन इमलाच को वनडे टीम में मौका दिया है। बिशप ने 17 लिस्ट-A मुकाबले खेले हैं और 31.42 की औसत से 440 रन बनाए हैं। इमलाच ने 27 लिस्ट-A मुकाबले खेले हैं और 32.20 की औसत से 773 रन बनाए हैं।

शेड्यूल

वनडे सीरीज का शेड्यूल और टीम 

पहला मुकाबला 2 फरवरी (मेलबर्न), दूसरा वनडे 4 फरवरी (सिडनी) और तीसरा वनडे 6 फरवरी (कैनबरा) को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, सीन एबॉट, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मॉरिस, झाय रिचर्डसन, मैट शॉर्ट और एडम जैम्पावेस्टइंडीज: शाई होप, अल्जारी जोसेफ, एलिक अथानाजे, टेडी बिशप, केसी कार्टी, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, केवम हॉज, टेविन इमलाच, गुडाकेश मोती, केजोर्न ओटले, रोमारियो शेफर्ड, ओशोन थॉमस और हेडन वॉल्श जूनियर।

हेड टू हेड

वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी 

वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 143 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें कंगारू टीम ने 76 मैच अपने नाम किए हैं। वेस्टइंडीज की टीम की बात करें तो उसने 61 मैच में जीत दर्ज की है। इनके अलावा 3 मैच टाई रहे हैं। 3 मुकाबलों में कोई परिणाम नहीं निकल पाया है। विशेष रूप से पिछले 6 में से 5 वनडे मैचों में कंगारू टीम ने जीत दर्ज की है।

जगह

इन स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने स्टोइनिस को टीम से बाहर किया है। वह आखिरी बार वनडे विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में खेलते हुए नजर आए थे। विश्व कप में उन्हें 5 पारियों में बल्लेबाजी का मौका मिला था, जिसमें उनके स्कोर क्रमशः 5, 20*, 21, 35 और 6 रन रहे थे। वेस्टइंडीज ने हेटमायर को टीम से बाहर किया है। उन्होंने 2023 में 6 मैच खेले थे और सिर्फ 11.33 की औसत से 68 रन बनाए थे।