ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: दूसरे टेस्ट में लाबुशेन और हेड ने लगाए शतक, ऐसा रहा पहला दिन
वेस्टइंडीज के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन के खेल की समाप्ति तक ऑस्ट्रलिया ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट खोकर 330 रन बना लिए हैं। स्टम्प्स तक क्रीज पर मार्नस लाबुशेन (120) और ट्रेविस हेड (114) बने हुए हैं। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज से तीन अलग-अगल गेंदबाजों ने एक-एक विकेट हासिल किए हैं। इस बीच पहले दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने गंवाया वार्नर का विकेट
पिंक बॉल से खेले जा रहे इस टेस्ट में डेविड वार्नर लम्बी पारी खेलने में नाकाम रहे और चार चौकों की मदद से 21 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए। अल्जारी जोसेफ ने 34 के टीम स्कोर पर वार्नर का विकेट हासिल किया। इसके बाद पारी की शुरुआत करने आए उस्मान ख्वाजा ने अपना अर्धशतक लगाया और लाबुशेन के साथ उम्दा साझेदारी की। पहले दिन के भोजनकाल (डिनर) तक ऑस्ट्रेलिया ने 89/1 का स्कोर बना लिया था।
दूसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया को लगे दो झटके
दूसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो झटके लग गए। अपने टेस्ट करियर का 19वां अर्धशतक लगाने वाले ख्वाजा 129 के टीम स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने नौ चौकों की मदद से 62 रन बनाए। अगले बल्लेबाज कप्तान स्टीव स्मिथ बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया ने 131 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए। दूसरे सत्र के समापन तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 189/3 हो गया।
हेड और लाबुशेन ने लगाए शतक
तीसरे सत्र में हेड और लाबुशेन ने विपक्षी टीम को विकेटों के लिए तरसा दिया और अपने-अपने शतक पूरे किए। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 199 रनों की अटूट साझेदारी कर ली है। अपना पांचवा शतक लगाने वाले हेड 112 रन बनाकर क्रीज पर सुरक्षित हैं। दूसरे छोर से अपना 10वां टेस्ट शतक लगाने वाले लाबुशेन 120 रन बनाकर क्रीज पर डेट हुए हैं। पहले दिन वेस्टइंडीज ने 89 ओवर गेंदबाजी की है।
ऐसी रही वेस्टइंडीज की गेंदबाजी
वेस्टइंडीज की ओर से सात गेंदबाजों ने गेंदबाजी की, जिसमें से सिर्फ तीन को सफलताएं हासिल हुई। अनुभवी जेसन होल्डर ने 21 ओवर गेंदबाजी की और 42 रन देकर स्टीव स्मिथ का विकेट लिया। अलजारी जोसेफ ने भी 21 ओवर किए और 81 रन देते हुए एक विकेट चटकाया। डेवोन थॉमस ने उस्मान ख्वाजा के रूप में एक विकेट अपने नाम किया। थॉमस ने नौ ओवरों में 43 रन दिए।