ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: टेस्ट सीरीज में बन सकते हैं ये प्रमुख रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 17 जनवरी से होने वाले मुकाबले के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो जाएगी। कैरेबियाई टीम ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपना पिछला टेस्ट साल 2003 में जीता था। अब क्रैग ब्रैथवेट के नेतृत्व में लगभग 2 दशक के बाद टीम अपने आंकड़ों में सुधार करना चाहेगी। इस सीरीज में कई रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे, उन पर एक नजर डालते हैं।
लाबुशेन और हेड हासिल कर सकते हैं ये मुकाम
मार्नस लाबुशेन ने अपने टेस्ट करियर में 46 मुकाबले खेले, जिसमें 52.57 की औसत के साथ 3,996 रन अपने नाम किए। वह इस प्रारूप में 4,000 रन पूरे करने वाले सिर्फ 28वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन जाएंगे। बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने अब तक 45 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 43.26 की औसत से 2,985 रन बनाए हैं। वह 3,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले ऑस्ट्रेलिया के 40वें बल्लेबाज बन जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के निशाने पर होंगे ये रिकॉर्ड्स
मिचेल स्टार्क ने अपने टेस्ट करियर में कुल 345 विकेट चटकाए हैं। वह 350 टेस्ट विकेट वाले सिर्फ 5वें ऑस्ट्रेलियाई बन जाएंगे। अब तक 66 टेस्ट में 249 विकेट ले चुके जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया की ओर से 250 टेस्ट विकेट वाले 11वें गेंदबाज बन जाएंगे। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने 58 टेस्ट में 258 विकेट चटकाए हैं। वह आगामी टेस्ट सीरीज में विकेटों के मामले में जेसन गिलेस्पी (259) को पीछे छोड़ सकते हैं।
ब्रैथवेट और जोशुआ डा सिल्वा हासिल कर सकते हैं ये आंकड़े
कैरेबियाई कप्तान ब्रैथवेट ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 87 मैचों में 34.89 की औसत से 5,479 रन बनाए हैं। वह अपने देश से 5,500 टेस्ट रन वाले 13वें बल्लेबाज बन जाएंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डा सिल्वा ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 24 मैचों की 41 पारियों में 25.94 की औसत से 882 रन बनाए हैं। वह अपने टेस्ट करियर में 1,000 रन पूरे कर सकते हैं।
सीरीज में बन सकते हैं ये अन्य रिकॉर्ड्स
स्टीव स्मिथ ने सभी प्रारूपों को मिलाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 325 मैच खेले हैं, जिसमें 48.47 की औसत के साथ 15,949 रन अपने नाम किए हैं। वह 51 रन और बनाते ही अपने 16,000 रन पूरे कर लेंगे। अलजारी जोसफ ने 30 टेस्ट में 85 विकेट चटकाए हैं। वह विकेटों का शतक पूरा करना चाहेंगे। उस्मान ख्वाजा ने 5,224 रन बनाए हुए हैं। वह 5,500 टेस्ट रन बनाने वाले 17वें ऑस्ट्रेलियाई बन सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों टीमें कुल 118 टेस्ट मैचों में आपस में भिड़ी है, जिसमें से 60 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है और 32 टेस्ट वेस्टइंडीज ने अपने नाम किए हैं। इनके अलावा 25 टेस्ट ड्रॉ और 1 टेस्ट टाई पर समाप्त हुआ है।