ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: स्टीव स्मिथ ने 29वां शतक लगाकर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी की
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक लगाया है। उन्होंने मैच के दूसरे दिन अपना शतक पूरा किया, जो उनके टेस्ट करियर का 29वां शतक है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में शतकों के मामले में पूर्व दिग्गज डॉन ब्रैडमैन की बराबरी की है। उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स और टेस्ट करियर पर एक नजर डालते हैं।
दो बड़ी साझेदारियों में शामिल रहे स्मिथ
स्मिथ ने 311 गेंदों में नाबाद 200 रन बनाए, जसमें 16 चौके शामिल थे। उन्होंने दोहरा शतक लगाने वाले लाबुशेन (204) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 251 रनों की साझेदारी की। उन्होंने शतक से चूकने वाले हेड (99) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 196 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 598/4 के स्कोर पर घोषित की। इससे पहले मैच के पहले दिन उस्मान ख्वाजा (64) और डेविड वार्नर (5) आउट होने वाले बल्लेबाज थे।
ब्रैडमेन के शतकों की बराबरी की
स्मिथ के शतकों के मामले में इंग्लैंड के जो रूट, दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला और अपने ही देश के माइकल क्लार्क को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रहे डॉन ब्रैडमैन की शतकों की बराबरी कर ली है। इनके अलावा स्मिथ ने रनों के मामले में डेविड गोवर को पीछे छोड़ दिया है। बता दें गोवर ने टेस्ट करियर में 8,231 रन बनाए थे।
रूट और कोहली से आगे निकले स्मिथ
स्मिथ अब एक सक्रिय क्रिकेटरों में सर्वाधिक टेस्ट शतक वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने रूट और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने इस प्रारूप में 28-28 शतक लगाए हैं। इस बीच स्मिथ के पास अब 88 टेस्ट में 8,361 रन हो गए हैं, जिसमें उनका औसत 60 से अधिक है। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
स्मिथ ने घर पर पूरे किए 4,000 रन
स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए अपने 4,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर खेलते हुए इस आंकड़े को पार करने वाले 10वें बल्लेबाज बन गए हैं। उनके अब घरेलू टेस्ट में 66.14 की औसत से 4,101 रन हो गए हैं। इस बीच वह 15 शतक और 16 अर्धशतक अपने नाम कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 442 चौके और 16 छक्के लगाए हैं।