ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: पैट कमिंस ने खेली अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी, जानिए उनके आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार अर्धशतक (64*) लगाया। यह उनके टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक और सर्वश्रेष्ठ पारी भी रही है, जिसे उन्होंने 65 गेंदों में पूरा किया। उनकी पारी की बदौलत ही कंगारू टीम शुरुआती झटकों से उबरते हुए 289/9 का स्कोर बनाने में कामयाब रही। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कमिंस ने खेली कप्तानी पारी
कंगारू टीम के एक समय 161 रन के कुल स्कोर पर 7 विकेट गिर गए थे। उसके बाद कमिंस बल्लेबाजी करने और अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए उस्मान ख्वाजा (75) के साथ पारी को आगे बढ़ाया। कमिंस 73 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 64 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 8वें विकेट के लिए ख्वाजा के साथ 79 रनों की अहम साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को 250 के पार पहुंचाया।
कैसा रहा है कमिंस का टेस्ट करियर?
कमिंस ने 2011 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 60 टेस्ट की 84 पारियों में 16.86 की औसत और 43.49 के स्ट्राइक रेट से 1,214 रन बना चुके हैं। उन्होंने 3 अर्धशतक भी जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी मैच में आया है। वह इतने ही मैचों में 22.25 औसत से 263 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 6/23 का रहा है।