Page Loader
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: पैट कमिंस ने घरेलू धरती पर पूरे किए 150 टेस्ट विकेट, जानिए आंकड़े
पैट कमिंस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चटकाए 4 विकेट (तस्वीर: एक्स/@ICC)

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: पैट कमिंस ने घरेलू धरती पर पूरे किए 150 टेस्ट विकेट, जानिए आंकड़े

Jan 17, 2024
01:43 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने बुधवार से एडिलेड ओवर में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ शुरू हुए सीरीज के पहले टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपनी अपने नाम किए। इसके साथ ही उन्होंने घरेलू धरती पर अपने 150 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले 10वें ऑस्ट्रेलियाई बने हैं। उनकी गेंदबाजी से वेस्टइंडीज टीम पहली पारी में 188 रन पर सिमट गई। आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

गेंदबाजी

कैसी रही कमिंस की गेंदबाजी? 

कमिंस ने वेस्टइंडीज की पहली पारी में 17 ओवर गेंदबाजी की और 5 मेडन ओवर के साथ 41 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने क्रेग ब्रेथवेट (13), तेजनारायण चंद्रपॉल (6), जोशुआ डा सिल्वा (6) और अल्जारी जोसेफ (14) को पवेलियन की राह दिखाई। कमिंस ने मैच में बेहतरीन स्विंग गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया और केरेबियाई बल्लेबाजों परेशानी में रखा। उनकी रफ्तार और बाउंसर के आगे बल्लेबाज समर्पण करते नजर आए।

फॉर्म

कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं कमिंस 

कमिंस पिछले साल से ही कमाल की फॉर्म में हैं। उन्होंने साल 2023 में 11 टेस्ट में 27.50 की औसत से 42 विकेट लिए थे। उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/91 का रहा था। कमिंस ने साल 2024 की शुरुआत भी धमाकेदार अंदाज में की है। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 6 विकेट झटके थे। वह नई और पुरानी दोनों गेंदों से विकेट चटका रहे हैं।

उपलब्धि

कमिंस ने घरेलू मैदान पर 32 टेस्ट में पूरे किए 150 विकेट

कमिंस ने घरेलू मैदान पर 32वां टेस्ट मैच खेलते हुए 150 विकेट चटकाएं हैं। उन्होंने अब तक 32 टेस्ट की 60 पारियों में 18.89 की औसत और 2.64 की इकॉनमी से 151 विकेट लिए हैं। घरेलू मैदान पर उन्होंने 8 बार 5 विकेट हॉल और मैच में 2 बार 10 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/23 विकेट का रहा है। उन्होंने विदेश जमीं पर 26 टेस्ट में 107 और तटस्थ स्थानों पर 1 टेस्ट में 3 विकेट लिए हैं।

जानकारी

कमिंस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

कमिंस का वेस्टइंडीज के खिलाफ यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हैं। वह केरेबियाई टीम के खिलाफ अब तक खेले कुल 2 टेस्ट मैचों की 2 पारियों में 10.71 की औसत और 2 की इकॉनमी से 7 विकेट चटका चुके हैं।

करियर

कमिंस के करियर पर एक नजर

कमिंस ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2011 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 59 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 108 पारियों में 21.95 की औसत और 2.86 की इकॉनमी से उन्होंने 262 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/23 का रहा है। कमिंस ने 15 बार 4 विकेट हॉल और 12 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। बल्लेबाजी में इस खिलाड़ी ने 2 अर्धशतक की मदद से 1,138 रन भी बनाए हैं।