
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: कीसी कार्टी पहले शतक से चूके, बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कीसी कार्टी ने 88 रन की बेहतरीन पारी खेली है।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलते हुए शीर्षक्रम के इस बल्लेबाज ने अपने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। वह अपने पहले वनडे शतक से चूक गए।
उनकी पारी के बावजूद वेस्टइंडीज की टीम 48.4 ओवर में 231 रन बनाकर आउट हो गई।
आइए कार्टी की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पारी
कार्टी ने बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर
पहले बल्लेबाजी करते हुए जब वेस्टइंडीज ने महज 6 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया, तब कार्टी क्रीज पर आए।
एक छोर से कैरेबियाई टीम ने अपने शीर्षक्रम के निरंतर विकेट गंवाए तो दूसरे छोर पर कार्टी ने टिककर बल्लेबाजी की।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 82 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
वह 108 गेंदों पर 88 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए।
आंकड़े
कार्टी ने पूरे किए अपने 500 वनडे रन
कार्टी ने 2022 में नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था।
उन्होंने अब तक 20 वनडे मैचों की 18 पारियों में 35.20 की औसत और 68.48 की स्ट्राइक रेट के साथ 528 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं।
यह उनकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई पहला वनडे मैच था। इससे पहले वह इंग्लैंड और श्रीलंका के विरुद्ध अर्धशतक लगा चुके हैं।
साझेदारी
कार्टी और चेज ने साझेदारी में बनाया ये रिकॉर्ड
कार्टी और चेज ने 5वें विकेट के लिए 127 गेंदों पर 110 रन जोड़े। यह अब ऑस्ट्रेलियाई धरती पर वेस्टइंडीज की ओर से 5वें या उससे निचले विकेट की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है।
बता दें कि क्लाइव लॉयड और विवियन रिचर्ड्स ने 1985 में ब्रिस्बेन में खेले गए वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 152 रन की साझेदारी की थी। वो साझेदारी भी 5वें विकेट के लिए की गई थी।
लेखा-जोखा
बड़ा स्कोर नहीं बना सका वेस्टइंडीज
कार्टी और चेज को छोड़कर अन्य कैरेबियाई बल्लेबाजों ने निराश किया और मेहमान टीम पहले बल्लेबाजी करते 231 रन बनाकर आउट हुई।
वेस्टइंडीज के दोनों सलामी बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। कप्तान शाई होप भी महज 12 रन बनाकर आउट हुए।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर रहे जेवियर बार्टलेट सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट चटकाए।
सीन एबॉट और कैमरून ग्रीन ने 2-2 विकेट लिए।